Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) जिला सेवायोजन अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में 29 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें रूद्रपुर कालेज ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा ओमेक्स आटो लिमिटेड, बावल (हरियाणा) के लिये भर्ती की जानी है। 18 से 25 वर्ष की आयु के ऐसे सभी अभ्यर्थी जो इण्टरमीडिएट विज्ञान एवं गणित विषय के साथ उत्तीर्ण हो एवं जो sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत हो, प्रतिभाग कर सकते है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को उपर्युक्त वेब पोर्टल पर स्वयं की आई0डी0 से लॉगिन कर उक्त मेले में सम्मिलित होने के लिये दिनांक 28 अप्रैल तक पुनः आनलाइन आवेदन करना होगा। तत्पश्चात् आनलाइन आवेदन का प्रिंट एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं 12 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यालय परिसर में उपस्थित होना होगा। विस्तृत विवरण हेतु वेबपोर्टल का अवलोकन कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय न होगा।

Post a Comment

Blogger