Ads (728x90)

सहायक अध्यापिका मिली अनुपस्थित, 
प्रधानाध्यापक सहित दोनो के विरूद्ध कार्रवाई का बी0एस0ए0 को दिया निर्देश

प्रतापगढ (प्रमोदश्रीवातव) जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने आज गंगा कछार के विकास खण्ड कालाकांकर अन्तर्गत मोहम्मदपुर उपरहार का औचक निरीक्षण किया। यह गांव पोषण मिशन के अन्तर्गत मण्डलायुक्त इलाहाबाद द्वारा गोद लिया गांव भी है। गांव के गन्दे पानी को गंगा की तरफ जाते देख जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि गंगा के कछारी गांव से जो भी गन्दा पानी गंगा में मिलकर गंगाजल को प्रदूषित करता है उसे गांव में गड्ढे खोदकर गंगा में जाने से रोका जाये। जिलाधिकारी ने आज के इस निरीक्षण में विकास खण्ड कुण्डा के समसपुर गांव में दुवरे नाले का भी निरीक्षण किया और डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि नाले में बीच-बीच में बांध बनाकर गन्दे पानी को गंगा में जाने से रोका जाये। यह गांव ओ0डी0एफ0 घोषित गांव भी है। जिलाधिकारी ने डी0पी0आर0ओ0 को यह भी निर्देश दिया है कि गंगा के कछारी गांव में विशेष अभियान चलाकर शौचालयों के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा की जाये और ऐसे सभी गांव के ग्राम प्रधानों के साथ बैठकर यह सुनिश्चित किया जाये कि इन गांवों का गन्दा जल किसी भी दशा में गंगा में न जाने पाये।
जिलाधिकारी ने प्राइमरी पाठशाला मोहम्मदपुर उपरहार का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में सहायक अध्यापिका सुश्री पूर्णिमा राव अनुपस्थित थी। प्रधानाध्यापक श्री राम सजीवन वैश्य से जब जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति के बारे में जानकारी चाही तो प्रधानाध्यापक ने सही जानकारी नही दी। इससे असन्तुष्ट जिलाधिकारी ने जब विद्यालय के छात्रों से पूछा कि सहायक अध्यापिका हर दिन पढ़ाने आती है तो बच्चो ने बताया कि कभी-कभी आती है और थोड़ी देर मेंं चली जाती है। इस हकीकत को समझ जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक श्री राम सजीवन वैश्य और सहायक अध्यापिका सुश्री पूर्णिमा राव के विरूद्ध कार्रवाई के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने विद्यालय के पठन-पाठन का भी जायजा लिया। उन्होने गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र और गांव के शौचालयों का भी निरीक्षण कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय और जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुंवर सिंह यादव भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger