Ads (728x90)


कवरेज करने गए पत्रकार को प्रधानपति ने दी धमकी

 प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) प्रधानमन्त्री का स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर - घर शौचालय निर्माण का सपना दम तोड़ता नजर आ रहा है , जरूरत मन्दों तक नही पहुंच पा रहा है सरकारी लाभ | प्रधान पति ने अपने चहेतों को दिये शौचालय निर्माण के लिए आया धन |
बता दें कि ऐसा ही एक मामला संडवा चन्डिका ब्लाक के कोड़रा मादूपुर का है जहां पर ग्राम प्रधान ने स्वच्छता मिशन के तहत आये शौचालय निर्मार्ण मे अपने पराये की नीति अपनाते हुए चहेतों को बाटें पैसे | ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर शौचालय पास किसी और के नाम पर पास हुआ और दिया गया किसी और को | ग्रामीणों ने जब इसका विरोध कर मामला उच्चाधिकारियों से की तो शासन की नींद खुली और मामले की जांच का आदेश कर दिया किन्तु ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले की जांच करने पहुंचे इन्द्र बहादुर सिंह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ , दयाराम सरोज सहायक विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने शौचालय जांच मे लापरवाही बरतते हुए मामले की लीपा- पोती करने में जुटे हैं | इस सन्दर्भ मे कवरेज करने गए स्थानीय पत्रकार ने जब मामले की स्पष्ट जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही तो तात्कालिक ग्राम प्रधान पति विकास सिंह ने ' पत्रकार को अपशब्द कहते हुए धमकी दी कि ' आप लिखो पढ़ो और भाग जाओ ज्यादा कानून न बतायो व कभी दिखायी मत देना यहां |

Post a Comment

Blogger