Ads (728x90)

विभाग बना उदासीन 

प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव) विकास खण्ड मांधाता की ग्राम सभा खरवई में विगत वर्ष 2012 ;13 में पैक्स फेड कार्यदायी संस्था द्वारा एनम सेन्टर के भवन का निर्माण कराया गया था उस समय यहाँ एनम नीलम मिश्रा कार्यरत थीं कुछ दिनो बाद इनका स्थानांतरण होगया और उर्मिला राय को यहाँ पोस्ट किया गया किन्तु नीलम मिश्रा ने उन्हे चार्ज नही दिया ।धीरे धीरे तीन चार वर्षों का समय बीत गया एनम सेन्टर वीरान पड़ा हुआ है अभी की हालत यह है की भवन के खिड़की दरवाजे नदारत हैं नल आदि भी चोर उठा लेगये वीरान पड़े इस भवन में लोग शौच कर रहे हैं जिसकी वजह से भवन के अन्दर गंदगी का अम्बार लगा हुवा है ।एनम उर्मिला राय का कहना है की इस अव्यवस्था से जहाँ इलाहाबाद से रोजाना मुझे आना जाना पड़ता है वहीँ टीका करण आदि करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।उधर सी एच सी इंचार्ज डाक्टर नौशाद का कहना है की दस हजार रूपये प्रति वर्ष रख रखाव के लिये आता है उससे इस भवन की जो थोड़ी बहुत कमियां हैं उसे सही किया जासकता है ।

Post a Comment

Blogger