प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) बाल विकास परियोजना बाबागंज में कनिष्ठ सहायक श्री कमलेश बहादुर सिंह के विरूद्ध परियोजना की आधे दर्जन कार्यकत्रियों ने प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत किया था कि कनिष्ठ सहायक कमलेश बहादुर सिंह द्वारा उन्हें नियमित रूप से पोषाहार उपलब्ध नही कराया जा रहा है जिसके कारण वे पोषाहार का वितरण केन्द्रों पर नही कर पायेगें। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुये प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव को जांच करने का आदेश दिया और जांच में शिकायतें सही पायी गयी। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी को आख्या प्रस्तुत की गयी। प्रस्तुत आख्या के आधार पर प्रभारी जिलाधिकारी ने श्री कमलेश बहादुर सिंह को बाबागंज परियोजना से तत्काल स्थानान्तरण का आदेश दिया जिसके अनुपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज श्री कमलेश सिंह को बाल विकास परियोजना आसपुर देवसरा में स्थानान्तरित कर दिया। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु कारण बताओ नोटिश जारी किया है और साथ ही यह आदेश भी दिया है कि पोषाहार का वितरण शत् प्रतिशत सुनिश्चित करें।
प्रभारी जिलाधिकारी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह ने आगनबाड़ी केन्द्रों से पोषाहार के वितरण के सत्यापन हेतु उपजिलाधिकारी स्तर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कराने का आदेश दिया है और सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर जो आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाये जायेगें या आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अनुपस्थित पायी जायेगी उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
प्रभारी जिलाधिकारी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह ने आगनबाड़ी केन्द्रों से पोषाहार के वितरण के सत्यापन हेतु उपजिलाधिकारी स्तर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कराने का आदेश दिया है और सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर जो आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाये जायेगें या आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अनुपस्थित पायी जायेगी उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment
Blogger Facebook