Ads (728x90)

प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) जिला विकलांग जन विकास अधिकारी श्री राम प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रयास राजकीय शारीरिक रूप से अक्षम बालकों के विद्यालय में विकलांग छात्रों के लिये शिक्षा सत्र 2017-18 में कक्षा 01 से कक्षा-09 तक प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। विद्यालय में कक्षा-01 से कक्षा-10 तक के छात्रों को पठन-पाठन, भोजन, यूनिफार्म, चिकित्सा आदि सभी सुविधायें राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। श्री सिंह ने बताया है कि विकलांग छात्र जिनकी उम्र 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच की है वह इस विद्यालय में प्रवेश पा सकते है। प्रवेश हेतु पात्रता के लिये सी0एम0ओ0 द्वारा जारी किया गया विकलांगता प्रमाण पत्र होना चाहिये, ग्राम प्रधान द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र होना चाहिये और कक्षा-01 से कक्षा-05 तक की गृह शिक्षा प्राप्त विकलांग इसमें प्रवेश के लिये पात्र है। कक्षा-06 से 09 तक टेस्ट /साक्षात्कार के आधार पर इस विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है।

Post a Comment

Blogger