Ads (728x90)

~ इस गठबंधन के जरिये इंटरनेट सिक्योरिटी पर जागरूकता का प्रसार किया जायेगा ~
मुंबई, 13 अप्रैल 2017: क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, भारत की अग्रणी आइटी सॉल्युशन प्रदाता, ने आइपीएल 2017 के लिये 'सिक्युरिटी पार्टनर' के रूप में राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के साथ गठबंधन किया है। इस साझेदारी के जरिये आइटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की योजना लोगों को साइबर सुरक्षा की अहमियत के बारे में बताना है। क्विक हील द्वारा ओओएच, डिजिटल और सोशल मीडिया चैनलों पर आइपीएल आधारित कैम्पेन चलाये जायेंगे, ताकि इंटरनेट सुरक्षा के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिये पहल की जा सके। सिक्युरिटी पार्टनर के रूप में क्विक हील द्वारा आरपीएस खिलाडि़यों और टीम प्रबंधन को आइटी सुरक्षा समाधान पेश किये जायेंगे।
इस गठबंधन की घोषणा करते हुये श्री संजय काटकर, प्रबंध‍ निदेशक और सीटीओ, क्विक हील टेक्नोलॉजीज ने कहा, ''आइपीएल 2017 के लिये राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ गठबंधन कर हमें खुशी हो रही है। साइबर सिक्युरिटी मौजूदा दौर में एक महत्वपूर्ण मुद्दा तो है, लेकिन उस पर अभी ध्यान नहीं दिया जाता है। एक अरब से अधिक की जनसंख्या वाले हमारे देश को एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए क्रिकेट इतना अच्छा दूसरा विकल्प नहीं है। हमें यह गठबंधन एक महत्वपूर्ण मंच लगता है, जिसके जरिये हम सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट सिक्युरिटी समाधान उपलब्ध कराने की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को प्रस्तुत कर सकते हैं।

Post a Comment

Blogger