भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी,मुंबई,जैसे शहरों मे सेंधमारी और लूटपाट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले ऐसे गिरोह ने शहर में अपना जाल बिछाकर भिवंडी शहर में नए घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर ही रहे थे कि भिवंडी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
भिवंडी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल द्वारा शहर की सुरक्षा हेतु पुलिस की बनाई गई चैन स्नैचिंग,मोटर वाहन चोरी टीम,सेंधमारी व डकैती जैसी टीम पूरे शहर में गश्त करते रहती हैं। उक्त टीम को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि मिल्लतनगर वी पी नाका क्षेत्र शानदार मार्केट के पास कुछ अज्ञात लोग लूटपाट की घटना अंजाम देने की योजनाए बना रहे हैं जिसे भिवंडी परिमंडल 2 के विशेष पथक ने एक देशी कट्टा,एक ज़िंदा कारतूस,एक 13 इंच लंबा छुरा,एक धारदार कटार,एक स्क्रूड्राइवर,एक पक्कड़,नायलोन की रस्सी,मिर्ची पावडर सहित राजा उर्फ़ वसीम इस्माइल अंसारी,अब्दुल अजीज अंसारी,मोहम्मद मंसूर,मुस्ताक अहमद हाजी हुकुमदार सलमानी,मोहमद कफील,साबिर इमरान को रंगे हाथो हिरासत में ले लिया ! जिनपर भादवि 399,402 सहित भा.ह.का.कलम 3,25(1)(अ)सहित महा.पो.का.कलम 37(1),135 के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया !जिसके बाद आरोपियों ने भिवंडी शहर में छह स्थानों पर सेंधमारी करने की बात स्वीकार की है। जिसमे से 4,50000,रुपये के सोने के आभूषण पुलिस ने बरामद किया है !इस पथक में परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल,सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजनी,एस.ए.मुजावर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामराव ढिकले,पुउनि. धनराज केदार,पोहवा.दयानन्द किरतकर,विजय भालेराव, पुना.इम्तियाज नदाफ,विलास पाटिल, धनन्जय पाटिल व अन्य पुलिस कर्मियों ने अथक प्रयास किये !
भिवंडी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल द्वारा शहर की सुरक्षा हेतु पुलिस की बनाई गई चैन स्नैचिंग,मोटर वाहन चोरी टीम,सेंधमारी व डकैती जैसी टीम पूरे शहर में गश्त करते रहती हैं। उक्त टीम को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि मिल्लतनगर वी पी नाका क्षेत्र शानदार मार्केट के पास कुछ अज्ञात लोग लूटपाट की घटना अंजाम देने की योजनाए बना रहे हैं जिसे भिवंडी परिमंडल 2 के विशेष पथक ने एक देशी कट्टा,एक ज़िंदा कारतूस,एक 13 इंच लंबा छुरा,एक धारदार कटार,एक स्क्रूड्राइवर,एक पक्कड़,नायलोन की रस्सी,मिर्ची पावडर सहित राजा उर्फ़ वसीम इस्माइल अंसारी,अब्दुल अजीज अंसारी,मोहम्मद मंसूर,मुस्ताक अहमद हाजी हुकुमदार सलमानी,मोहमद कफील,साबिर इमरान को रंगे हाथो हिरासत में ले लिया ! जिनपर भादवि 399,402 सहित भा.ह.का.कलम 3,25(1)(अ)सहित महा.पो.का.कलम 37(1),135 के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया !जिसके बाद आरोपियों ने भिवंडी शहर में छह स्थानों पर सेंधमारी करने की बात स्वीकार की है। जिसमे से 4,50000,रुपये के सोने के आभूषण पुलिस ने बरामद किया है !इस पथक में परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल,सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजनी,एस.ए.मुजावर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामराव ढिकले,पुउनि. धनराज केदार,पोहवा.दयानन्द किरतकर,विजय भालेराव, पुना.इम्तियाज नदाफ,विलास पाटिल, धनन्जय पाटिल व अन्य पुलिस कर्मियों ने अथक प्रयास किये !
Post a Comment
Blogger Facebook