Ads (728x90)

उन्नाव: परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधारने के दावे के बीच वार्षिक परीक्षा में गलत प्रश्नपत्रों से परीक्षा कर दी गई। बिना परीक्षा संचालन समिति का गठन किये ही परीक्षा करने पर कईयों की गर्दन फंसी। तो जांच को ही रबड़ की तरह से लंबा कर दिया गया। तीन बीईओ और बीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि के बाद अब परीक्षा प्रभारी लिपिक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद बड़ों की गर्दन बचाने के लिए छोटे की बलि देने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बताते चले मार्च माह में परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा करायी गई। जिसमें अधिकांश कक्षाओं के प्रश्न पत्र त्रुटिपूर्ण पाये गए। किसी में कक्षा तीन के प्रश्नपत्र में कक्षा छह के सवाल आये तो भूगोल के प्रश्नपत्र में विज्ञान का प्रश्न पूछा गया पत्रकारों ने प्रश्नपत्रों की गड़बड़ी का खुलासा किया तो डीएम अदिति ¨सह ने पहले तीन खंड शिक्षाधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट दी गई। कई अन्य खुलासे होने पर बीएसए को भी प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिये गए हैं। इधर उनपर कार्रवाई होती कि उससे पहले ही बीएसए दीवान ¨सह ने परीक्षा प्रभारी लिपिक राजेश त्रिपाठी को प्रश्नपत्रों की छपाई में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। लेकिन अभी भी प्रश्न पत्र की जांच करने और उन्हें बनाने में की गई लापरवाही पर किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Post a Comment

Blogger