प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)। साथी अधिवक्ता धनंजय मिश्र के परिजनो को अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने साथियो के साथ आज सांसद प्रमोद तिवारी से मिलकर धनंजय के परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता राशि के विषय तथा सामाजिक सहायता , किसान दुर्धटना बीमा , एवं परिवार जनो के सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस अबिलम्ब दिलाये जाने की पैरवी की । जिस पर सांसद प्रमोद ने दिवंगत अघिवक्ता के परिवार को जिले व शासन से मिलने वाली सहायता राशि के साथ साथ स्वयं व विधायक मोना जी की ओर से दो लाख दिये जाने की घोषणा की ।इस मौके पर अजय शुक्ल ज्ञान प्रकाश शुक्ल , सुरेद्र सिंह , राम अभिलाख , मनोज शुक्ल , पारसनाथ सरोज , राजेश सरोज , घनश्याम मिश्न , संजय पाण्डेय , वीरेन्द्र सिंह , महेश तिवारी , हरेकृष्ण तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।
Post a Comment
Blogger Facebook