भिवंडी। एम हुसेन । शहर के कामतघर क्षेत्र स्थित हनुमाननगर में अपने पिता के टेम्पो के नीचे दब कर दो वर्षीय बेटी की मौत का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है | इस प्रकरण को लेकर परिसर में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है | स्थानीय पुलिस इस दर्दनाक दुर्घटना का सच तलाशने में जुटी हुई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक संजय गुप्ता अपने परिवार के साथ हनुमाननगर में रहते हैं | सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह जब संजय गुप्ता अपना टेम्पो लेकर घर से निकल रहे थे | उसी समय उनकी दो वर्षीय बेटी पूजा गुप्ता खाने का सामान दिलाने के लिए बाप से ज़िद करने लगी | उस समय संजय गुप्ता अपनी बेटी को बगल की दुकान से वेफ़र का पैकेट लेकर खाने के लिए दिया और घर पर छोड़कर जैसे ही टेम्पो चालू कर आगे जाने लगा उसी बीच उसकी बेटी दौड़ कर टेम्पो के सामने आ गई | टेम्पो के टक्कर लगने से पूजा गिर पड़ी और टेम्पो का पिछला पहिया बेटी के ऊपर चढ़ गया | इस दुर्घटना में बेटी की मौत हो गई | बेटी की मौत के बाद जब पिता संजय गुप्ता उसे आईजीएम अस्पताल में ले गए तब डॉक्टरों से उक्त घटना का ज़िक्र किया | डॉक्टरों ने बेटी की मौत कैसे हुई इस बात की सत्यता निकालने के लिए मृतक पूजा का शव पोस्टमार्टम के लिए विश्रा मुंबई कालीना स्थित शासकीय प्रयोगशाला में भेज दिया है | पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद इस बात का खुलासा होगा की पूजा की मौत पिता द्वारा मारपीट से हुई या टेम्पो की टक्कर से हुई दुर्घटना से हुई | भिवंडी शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | मामले की जांच एपीआई एम. एस. आंधले कर रहे हैं | अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस घटना की सत्यता सामने आने की संभावना है |
Post a Comment
Blogger Facebook