Ads (728x90)

शिवम् गुप्ता ब्यूरो रिपोर्टर हिंदुस्तान की आबाज कन्नौज

कन्नौज दिनांक 21.04.17 को थाना गुरसहायगंज क्षेत्र से लूटी गयी भूसा लदी ट्रेक्टर ट्राली,चोरी का एक ट्रक व चोरी की एक ईको कार बरामद
अवगत कराना है कि थाना गुरसहायगंज मे हुई ट्रैक्टर ट्राली लूट के संबंध मे पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री दिनेश कुमार पी द्वारा सर्वीलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व गुरसहायगंज थाना प्रभारी श्री अमरपाल सिंह के नेरतत्त्व मे टीमो का गठन किया और दोनों टीमो द्वारा दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद दिनांक 26.04.17 को गंगा गज गिरौली काली नदी के पास जंगल मे मुठभेड़ के दौरान 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया!
अपर पुलिस अधीक्षक श्री वंशराज यादव द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी जिनका पेशा सुनसान इलाको मे बहाना बनाकर वाहनों मे बैठ जाना और असलाह के बल पर वाहनों को लूटकर फरार हो जाते थे!

पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा इस खुलासे के लिए टीम की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए टीम को 5000 रु के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया!

Post a Comment

Blogger