Ads (728x90)

भिवंडी में विकृत नराधम कृत्य !


भिवंडी। एम हुसेन। मनुष्य की विकृत मनोवृत्ती क्या कृत्य करेगाी यह किसी को नहीं मालूम .इसी प्रकार की घटना शहर के फुले नगर में घटित हुई है .लैंगिक सुख के लिए एक नराधम द्वारा विकृत कृत्य करते समय पडोस में रहने वाले एक दांपत्य के घर के दरवाजे के सुराख के पास मोबाईल रखकर चित्रीकरण कर उसे लैंगिक समाधान प्राप्त करने का सनसनीखेज मामल प्रकाश में आया है .शहर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मनवा शेख (35) नामक विकृत नराधम नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस ने भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है .पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुलेनगर वस्ती में रहने वाले ३० वर्षीय पीडित महिला शुक्रवार को लगभग तीन बजे लघुशंका हेतु घर के बाहर सार्वजनिक शौचालय में गई थी.उसी समय नराधम को महिला ने जाते हुए देखा इसने अपने लडके को जो शौचालय गया हुआ था इसलिए वहीं खडे रहने के लिए बोली .परंतु वह महिला पुन पानी पीने हेतु घर के पास टाकी के पास आई तो उसने देखा कि भाई के घर के दरवाजे के पास कोई वस्तु दिखाई दी जिसपर वह नजदीक आकर देखी तो वह मोबाईल था .इसी मोबाईल द्वारा घर में उसके भाउ व भाभी के सोये हुए अवस्था में चित्रीकरण शुरू था.नराधम भांप गया और मोबाईल लेने के लिए आगे बढा परंतु उससे पहले महिला ने दरवाजा पीटकर अपने भाई को जगाकर घटने की जानकारी दी यह सुनते वह दंग रह गए.और नराधम घटनास्थल से भाग गया .इसके बाद उस’ मोबाईल को लेकर बहन के साथ शहर पुलिस स्टेशन पहुंचे घटने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नराधम मनवा शेख पर मोबाईल द्वारा चित्रीकरण कर लैंगिक समाधान के लिए इसके विरुद्ध भादवि 354 (क) 354,447 अतंर्गत मामला दर्ज कर लिया और कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा शनिवार को इसे न्यायालय में पेश किया जिसे मा कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है इसकी विस्तृत जांच



एपीआय एम.एस.आंधले कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger