भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी मनपा चुनाव की घोषणा होने के बाद लगी आचार संहिता के नियम का पालन न करने पर कांग्रेस नगरसेवक दीन मोहम्मद खान के विरुद्ध मनपा अधिकारियों ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में आचार संहिता भंग करने का पहला मामला दर्ज कराया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा प्रभाग समिति क्र. 02 के अंतर्गत नई बस्ती क्षेत्र स्थित वेलकम होटल के पास भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के स्कूल बस स्टॉप का बैनर वार्ड नंबर 34 से कांग्रेस नगरसेवक दीन मोहम्मद खान ने लगाया था | जिस बैनर को मनपा की टीम ने निकाल दिया था |परंतु नगरसेवक दीन मोहम्मद खान ने वापस अपने नाम का बैनर लगा कर आचार संहिता का उल्लंघन किया | इसलिए प्रभाग समिति क्र. 02 के कनिष्ठ अभियंता उद्धव गावड़े व सहायक आयुक्त सुनील भालेराव ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में आचार संहिता भंग करने का मामला दर्ज कराया है | उक्त जानकारी भिवंडी मनपा जन संपर्क अधिकारी सुनील झलके ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook