उन्नाव सफीपुर (रिपोर्टर मतीन मोहम्मद ) अस्थाई रूप से ठेलिया गुमटी लगाकर अपना जीवकोपार्जन करने वाले गरीब ही होते है इसका शिकार !!तहसील के सामने हरदोई-उन्नाव मार्ग तक ही सीमित रहता है यह अभियान!!नगरपंचायत प्रशासन या तहसील प्रशासन को नानाराव पेशवा मार्ग या फिर बाबू भगवतीचरण वर्मा पार्क रोड का स्थायी रूप से नालियों एवम नाला पाटकर किया गया पक्का अतिक्रमण नही नजर आता है जहाँ यह प्रभावशाली अतिक्रमण कारी अपने मकान एवम दुकान के आगे टीन सेड डालकर अवरुद्ध करते हैआधी सड़क जिससे हर समय निकलना होता है दुश्वार!!यह पक्का निर्माण इसलिये नजर नही आता क्योंकि इसपर अधिपत्य है धनाढ्य लोगो काजिनके प्रभाव में रहता है प्रशासन!!काशः प्रशासन के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी विशेषकर उपजिलाधिकारी महोदया की अन्तरात्मा गरीबो के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने से पूर्व इन स्थाई पक्के निर्माण के अतिक्रमण को हटाने के लिये पहल करती तो गरीब इस कार्यवाही को देख स्वतः अपना अस्थाई निर्माण हटा लेता वह किसी जनप्रतिनिधि की चौखट पर दस्तक भी न देता!!लेकिन पक्षपात पूर्ण हो रही कार्यवाही को लेकर वह प्रतिषोध तो नही कर सकता लेकिन अन्तरात्मा से कुंठित यह गरीब तबका प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को कोसते हुए बद्दुआएं जरूर दे रहा है!!
Post a Comment
Blogger Facebook