मिली जानकारी के अनुसार मुंबई स्थित कांदिवली का रहनेवाला युवक अपनी मारुती रिझट कार क्रमांक (एमएच 47,एन 2533 ) ओला कंपनी की गाडी से भाड़ा लेकर मुंबई - अहमदाबाद महामार्ग रोड से सोपाराफाटा क्षेत्र पहुँचा।उसी समय उसके मोबाइल पर मैसेज आया।जिसके बाद गाडी रोककर वह मैसेज देखने लगा। इसी बीच चार अज्ञात बदमाश आपसे में बातचीत करते हुए उसके पास आये। और उससे मारपीट करते हुये उसके ऊपर मिर्च पावडर डाल दिये।और उसके बाद नगदी सहित बैंक पासबुक,चेकबुक,लाइसेंस और कार छीनकर फरार हो गये।जिसके बाद उसने समीप के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जाँच पडताला के बाद अज्ञात बदमाशो पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक सुबनावल के अनुसार बदमाश द्वारा ले गए सामान की कुल कीमत 3 लाख 90 रुपये बताई गई है।
मिर्ची पावडर डालकर अपराधी लुटे कार एवं 90 रुपये नगदी
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई स्थित कांदिवली का रहनेवाला युवक अपनी मारुती रिझट कार क्रमांक (एमएच 47,एन 2533 ) ओला कंपनी की गाडी से भाड़ा लेकर मुंबई - अहमदाबाद महामार्ग रोड से सोपाराफाटा क्षेत्र पहुँचा।उसी समय उसके मोबाइल पर मैसेज आया।जिसके बाद गाडी रोककर वह मैसेज देखने लगा। इसी बीच चार अज्ञात बदमाश आपसे में बातचीत करते हुए उसके पास आये। और उससे मारपीट करते हुये उसके ऊपर मिर्च पावडर डाल दिये।और उसके बाद नगदी सहित बैंक पासबुक,चेकबुक,लाइसेंस और कार छीनकर फरार हो गये।जिसके बाद उसने समीप के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जाँच पडताला के बाद अज्ञात बदमाशो पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक सुबनावल के अनुसार बदमाश द्वारा ले गए सामान की कुल कीमत 3 लाख 90 रुपये बताई गई है।
Post a Comment
Blogger Facebook