Ads (728x90)

उन्नाव सफीपुर रिपोर्टर मतीन मोहम्मद :- उपजिला अधिकारी पूजा अग्निहोत्री ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट से क्षेत्र के भदनी एवम जमल्दीपुर विधायलयो का औचक निरीक्षण किया तो अब्यवस्थाए देख दंग रह गई!!नगड्य छात्र उपस्थित से लेकर पठन पाठन की बद से बदतर स्थिति देख उपजिलाधिकारी भौचक रह गई!!एक ही कक्ष में बेतरतीब ढंग से बच्चे बिठा रखे गए थे!!भदनी में कक्ष में ही झाड़ू शौचालय प्रयोग की बाल्टी भी मौजूद थी दो कक्षो में तालाबंद फिर भी बताया कि कक्ष नही!!उपस्थिति 60 बच्चो के सापेक्ष11 बच्चे!!आंगनबाड़ी गैरहाजिर मिली 60 बच्चो के सापेक्ष 3 बच्चे ही मौजूद थे!!भदनी में मध्यान्ह भोजन भी नही बना था!!शैक्षिक स्तर यह था कि m को n बताया बच्चो ने!! उपजिलाधिकारी ने बताया कि वह अपनी जांच आख्या जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित करेंगी!!उनके औचक निरीक्षण से विधायलयो में हड़कम्प मच गया!!

Post a Comment

Blogger