बॉलीवुड सिंगर सिस्टर्स प्रीती और पिंकी ने कैंसर पीड़ितों के सपोर्ट में गया "हंगामा क्यों न करें" गाना गाया जिसमे दोनों ही बहनें अपना सिर मुंडवाकर गाना गाते नज़र आ रही है| इस एल्बम का लांच अडानी रियलिटी प्रेजेंट्स गौरवंता गुजरती अवार्ड २०१७ में करेंगी, जिससे यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके और कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके.
पिंकी और प्रीती कहना है : हम समाज की मानसिकता को बदलना चाहते है | कैंसर एक ऐसा रोग है न केवल शरीर को बल्कि महिलाओं या किसी भी व्यक्ति जो इस रोग से ग्रसित है के दिमाग एवं मन में भी उतना ही बुरा प्रभाव डालता है| उनके ट्रीटमेंट से उनके बल झाड़ जाते है और उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस काम होते चला जाता है| इस गाने और वीडियो के माध्यम से हम उन लोगों के कॉन्फिडेंस को बने रखने की कोशिश कर रहे है |
पिंकी और प्रीती कहना है : हम समाज की मानसिकता को बदलना चाहते है | कैंसर एक ऐसा रोग है न केवल शरीर को बल्कि महिलाओं या किसी भी व्यक्ति जो इस रोग से ग्रसित है के दिमाग एवं मन में भी उतना ही बुरा प्रभाव डालता है| उनके ट्रीटमेंट से उनके बल झाड़ जाते है और उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस काम होते चला जाता है| इस गाने और वीडियो के माध्यम से हम उन लोगों के कॉन्फिडेंस को बने रखने की कोशिश कर रहे है |
चम्पक जैन कहते है: वीनस एंटरटेनमेंट एक ऐसी संस्था है जो समाज में हमेशा नए कॉन्सेप्ट व नजिरए को लेके आती है इस गाने के वीनस के द्वारा रिलीज़ किये जाने से मई बहुत गर्वित महसूस कर रहा हूँ और पिंकी एवं प्रीती के इस कदम की सराहना करता हूँ|
अपने इस अनूठे कदम के लिए दोनों बहनों को गुजरती ब्राम्हण समाज के द्वारा भी बहुत सपोर्ट मिल रहा है |
अपने इस अनूठे कदम के लिए दोनों बहनों को गुजरती ब्राम्हण समाज के द्वारा भी बहुत सपोर्ट मिल रहा है |
Post a Comment
Blogger Facebook