भिवंडी।एम हुसेन । भिवंडी निवासी युवती की पाच वर्ष पूर्व कल्याण के चिखलीबाग निवासी के साथ विवाह हुआ था .परंतु विवाह के कुछ ही महीने बाद ससुर एवं ननद की अकाली मृत्यू हो गई थी । घर में हुई उक्त दोनों की मृत्यु होने पर परिवार वाले ताना मारना शुरू कर दिया । और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा अंतत ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपने शरीर पर रॉकेल डालकर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है . पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमा सूरज गुप्ता ( 27) आत्महत्या करने वाली विवाहिता का नाम है । भिवंडी के भावे कंपाउंड में रहने वाली दुर्दैवी हेमा का विवाह सन 2012 में कल्याण चिखलीबाग निवासी सुरज गुप्ता के साथ हुई थी .विवाह के कुछ ही महीने के बाद ससुर एवं ननद दोनों की एक बाद एक की मृत्यू हो गई .उसी समय से अपनी लडकी हेमा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया . विवाह करने के बाद हमारे घर आते ही तेरे ससुर एवं ननद की मृत्यु हो गई . तू मनहूस है . तू अच्छी नहीं है , इस प्रकार से पती - सूरज, सास एवं देवर - सागर इन तीनों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया .जिससे तंग आकर मानसिक संतुलन बिगडा और विवाहिता ने शरीर पर रॉकेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली .उपचार के लिए हेमा को कोनगांव के वेद अस्पताल में भर्ती कराया गया था परंतु 100 प्रतिशत जली हेमा का उपचार के दौरान तडफते हुए मृत्यू हो गई .अपनी लडकी के ससुराल मंडली द्वारा आत्महत्या प्रवृत्त करने का आरोप रमाशंकर गुप्ता ने पुलिस के समक्ष जवाब में लगाया है .जिसके अनुसार पुलिस ने भादंवि. 306, 498 (अ), 34 अन्वये अंतर्गत मामला दर्ज किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook