कन्नौज / सौरिख
शिवम् गुप्ता ब्यूरो रिपोर्टर हिंदुस्तान की आबाज कन्नौज
थाना सौरिख के गावँ हुसेपुर निवासी भगबत दयाल के 15 बर्षीय पुत्र प्रशांत कल शाम 8 बजे अपने खेतों पर जा रहा था तभी खेतों के ऊपर झूलते हुए 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से बह बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
मृतक का नाम प्रशान्त है जो कि सौरिख स्थित आशा देवी बालिका इंटर कालेज नगरिया तालपार में कक्षा 7 का छात्र था।
घटना से पुरे गावँ में कोहराम मचा हुआ है और घर बालों का रो रो कर बुरा हाल है।
उधर घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने आज सुबह 7:30 पर सौरिख बिजली घर के सामने सौरिख बिधूना मार्ग को जाम कर दिया।
उधर प्रशाशन को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा बिधायक कैलास राजपूत ने मृतक की माँ कमला देवी को एक लाख रूपए की चेक दी गयी उसके बाद 11 बजे जाम खुला
इस मौके पर SDM उदयवीर सिंह ,sdo कमलेश कुमार , जेई संत कुमार बर्मा ,समाजसेवी दिनेश गुप्ता , sho सौरिख मौके पर मौजूद रहे
शिवम् गुप्ता ब्यूरो रिपोर्टर हिंदुस्तान की आबाज कन्नौज
थाना सौरिख के गावँ हुसेपुर निवासी भगबत दयाल के 15 बर्षीय पुत्र प्रशांत कल शाम 8 बजे अपने खेतों पर जा रहा था तभी खेतों के ऊपर झूलते हुए 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से बह बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
मृतक का नाम प्रशान्त है जो कि सौरिख स्थित आशा देवी बालिका इंटर कालेज नगरिया तालपार में कक्षा 7 का छात्र था।
घटना से पुरे गावँ में कोहराम मचा हुआ है और घर बालों का रो रो कर बुरा हाल है।
उधर घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने आज सुबह 7:30 पर सौरिख बिजली घर के सामने सौरिख बिधूना मार्ग को जाम कर दिया।
उधर प्रशाशन को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा बिधायक कैलास राजपूत ने मृतक की माँ कमला देवी को एक लाख रूपए की चेक दी गयी उसके बाद 11 बजे जाम खुला
इस मौके पर SDM उदयवीर सिंह ,sdo कमलेश कुमार , जेई संत कुमार बर्मा ,समाजसेवी दिनेश गुप्ता , sho सौरिख मौके पर मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook