Ads (728x90)

बंद रखे प्रतिष्ठान,डीएम ने सोमवार तक मांगी मोहलत

प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव)।लालगंज तहसील के धारूपुर गाँव के अधिवक्ता धनन्जय मिश्रा सप्ताह भर पूर्व बदमाशो ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में खुलासा न होने से सभी वर्ग के लोग दहशत में है ,शनिवार को हत्यारो की गिरफ्तारी के मांग को लेकर व्यापारी वर्ग भी अधिवक्ताओं के समर्थन में रानीगंज कैथौला बाजार के व्यापारियों ने अपनी- अपनी दुकानें दोपहर तक बन्द रखी व कोतवाली का घेराव भी किया | इसी बीच डीएम भी पहुँच गये औऱ मामला संज्ञान में ले कर सोमवार तक समय देने की बात कही ।इस दौरान मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष- जयप्रकाश जायसवाल , अर्जुन जायसवाल ,गोविन्द बाबू केसवानी ,तीरथ प्रसाद केसरवानी ,शरद सिंह ,जयप्रकाश केसरवानी ,लालजी केसरवानी ,अमरनाथ केसरवानी ,ज्ञानप्रकाश जायसवाल ,जवाहरलाल सोनी , शिवराम अग्रहरि,शारदा प्रसाद जायसवाल आदि सैकड़ो लोग रहे।

Post a Comment

Blogger