Ads (728x90)

बरेली/शाहजहांपुर ( मोहम्मद दानिश कुरेशी )  इंसाफ-पसंद योगी सरकार की मुसलमानों के साथ नाइंसाफी के खिलाफ उलेमा देश व प्रदेश में छुट्टी बहाली तक अपना विरोध जारी रखें। जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शहर काजी मौलाना असजद रजा खा कादरी ने सूबे के सभी जिलों व शहर काजी उलेमा और जमात रजा-ए-मुस्तफा के इलाकाई शाखाओं व तन्जिमो से अपने-अपने जिलों में ईद मिलाद उल नबी की छुट्टी कैंसिल के खिलाफ ऐतराज करने को पत्र लिखा है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि मजहब व मिल्लत किसी भी नापाक साजिश को बर्दाश्त करना हमारी इस्लामी, मिल्ली सरगर्मी के खिलाफ है। उन्होंने सभी से गुजारिश की है अभी अभी हाल में सूबे की हुकूमत ने महापुरुषों के नाम पर ईद मिलादुन्नबी, अलविदा, उर्से ख्वाजा की छुट्टी रद्द की है।उसके खिलाफ सूबे भर में उलेमा जमात रजा-ए-मुस्तफा व मुस्लिम संगठन अपने-अपने जिलों में कम से कम 12 जिम्मेदार लोगों की तादाद में जिला अधिकारी के माध्यम से सूबे के मुखिया को ज्ञापन भेजें। ज्ञापन देने का मकसद सिर्फ अपना एतेराज जाहिर करना है।ना की ताकत दिखाना सिर्फ अपना एतेराज जाहिर करना है।लिहाजा मजबूत व मुस्तहक और संजीदगी पसंद जिम्मेदारों की टीम बनाकर अपनी बात रखें।उल्मा -ए-इकराम जमात जलसे में तकरीर में भी लोगों को बताएं सभी लोग शांतिपूर्वक बिना किसी बंद नजमी के हुकूमत के खिलाफ अपना मुतालबा जारी रखें। जमात रजा-ए-मुस्तफा के नायाब सदर सलमान मियां ने बताया है कि जल्दी बरेली में भी मरकज के बारह उलेमा शहर काजी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे।इसके साथ ही उलेमा का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलेगा इंशाल्लाह।।

Post a Comment

Blogger