Ads (728x90)

पाली ( दीपक गुप्ता )  प्रथम मुखयमंत्री  अजीत जोगी का जन्मदिवस मितान दिवस के रूप मे बेहद सादगी से मनाया गया। इन सब से पूर्व सुकमा नक्सली हमले मे शहीदों के लिये मौन धारण कर उनके समर्पढ और वीरता के बारे मे स्मरण किया गया। तत्पश्चात निर्धन बच्चो को कापी,पेन,पेंसिल एवं चाकलेट इत्यादि सप्रेम भेंट किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डां,रामलाल अनंत(वरिष्ठ नेता, जिला समन्वय समिति सदस्य) ,शिवपूजन सिंह(जिलाध्यक्ष अजजा),चंदन सिंह(जिलाध्यक्ष किसान विभाग),दिलिप जायसवाल(जिला समन्वय समिति सदस्य),अमित भदौरिया(प्रदेश उपाध्यक्ष,युवा जकांछ),प्रमोद डिक्सेना(विधानसभा अध्यक्ष,युवा जकांक्ष),बसंत गुप्ता(जिला महासचिव),नरेन्द्र राज(उप जिलाध्यक्ष),दुलारे कंवर(ब्लाक अध्यक्ष),रामप्रसाद(ब्लाक अध्यक्ष,किसान विभाग),रामचंद्र साहू,मितेश ठक्कर,संतोष श्याम,प्रमोद मरकाम,हीरा बघेल,चरणदास,देवनदास, गोरे सिंह,पृथ्वीपाल,मोहन,धीयसाय आदि मौजूद थे।




Post a Comment

Blogger