Ads (728x90)

सम्भल (रामौतार शर्मा )धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम मझोला के मंदिर स्थित पवन लोक होटल पर थकान दूर करने के लिए आराम फरमा रहे 100 नंबर पुलिस का जवान जो की पुलिस जवान इस बात से बेपरवाह है कि हम लोगों को जो ड्यूटी दी गई है उसे हम कैसे निभाएं और देखा जाता है कि 100 नंबर पुलिस के कुछ जवान जगह जगह अपनी 100 नंबर गाड़ियों को जंगल मैं खड़ी करके आराम फरमाते हैं वही लोगों ने यह भी बताया है कि हमने कई बार 100 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी है लेकिन 100 नंबर पुलिस मौके पर जब पहुंचती है जबकि घटना को अंजाम दे दिया जाता है आखिरकार ऐसा ही एक मामला संभल के थाना धनारी क्षेत्र के मझोला मंदिर स्थित पवन लोक होटल पर देखने को मिला है जिसमें 100 नंबर पुलिस की गाड़ी Innova 32 32 DG 1424 जोकि शायद ऐसा लगता है कि कुछ ज्यादा ही थके हारे दिख रहे हैं जिन्होंने थाना धनारी क्षेत्र के मझोला स्थित पवन लोक होटल पर अपनी गाड़ी लगा कर के कुछ पुलिसकर्मी होटल में जा कर के सोए और डायल हंड्रेड की सूचना पाने की वजह से 100 नंबर का एक पुलिसकर्मी 100 नंबर गाड़ी Innova में ही काफी गहरी नींद में सोता दिखाई दिया है जिसे ना तो किसी अधिकारी की परवाह है और ना ही किसी घटना की परवाह वह केवल अपने आराम से 100 नंबर की गाड़ी में सोता रहा वह इनके बड़े कर्मचारियों की कुछ हो रही है लापरवाही जो कि वह उन्हें नहीं देख पा रहे

Post a Comment

Blogger