सम्भल (रामौतार शर्मा )धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम मझोला के मंदिर स्थित पवन लोक होटल पर थकान दूर करने के लिए आराम फरमा रहे 100 नंबर पुलिस का जवान जो की पुलिस जवान इस बात से बेपरवाह है कि हम लोगों को जो ड्यूटी दी गई है उसे हम कैसे निभाएं और देखा जाता है कि 100 नंबर पुलिस के कुछ जवान जगह जगह अपनी 100 नंबर गाड़ियों को जंगल मैं खड़ी करके आराम फरमाते हैं वही लोगों ने यह भी बताया है कि हमने कई बार 100 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी है लेकिन 100 नंबर पुलिस मौके पर जब पहुंचती है जबकि घटना को अंजाम दे दिया जाता है आखिरकार ऐसा ही एक मामला संभल के थाना धनारी क्षेत्र के मझोला मंदिर स्थित पवन लोक होटल पर देखने को मिला है जिसमें 100 नंबर पुलिस की गाड़ी Innova 32 32 DG 1424 जोकि शायद ऐसा लगता है कि कुछ ज्यादा ही थके हारे दिख रहे हैं जिन्होंने थाना धनारी क्षेत्र के मझोला स्थित पवन लोक होटल पर अपनी गाड़ी लगा कर के कुछ पुलिसकर्मी होटल में जा कर के सोए और डायल हंड्रेड की सूचना पाने की वजह से 100 नंबर का एक पुलिसकर्मी 100 नंबर गाड़ी Innova में ही काफी गहरी नींद में सोता दिखाई दिया है जिसे ना तो किसी अधिकारी की परवाह है और ना ही किसी घटना की परवाह वह केवल अपने आराम से 100 नंबर की गाड़ी में सोता रहा वह इनके बड़े कर्मचारियों की कुछ हो रही है लापरवाही जो कि वह उन्हें नहीं देख पा रहे
Related Posts
- Hindustan Ki Aawaz09 Nov 2023मजिंदर खरवार ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
नई दिल्ली से मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट।खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से ...
- Hindustan Ki Aawaz06 Nov 2023खरवार सोसायटी का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न।
नई दिल्ली । हिन्दुस्तान की आवाज़ । विशेष संवाददाता खरवार वेल्फेयर सोसायटी(रजि) की तरफ से नई दिल्...
- Hindustan Ki Aawaz13 Oct 2023अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था व घाटकोपर पोलीस ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान
मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख मुंबई, अल्पसंख्यक विकास व सशक्तिकरण संस्था एवं ...
- Hindustan Ki Aawaz28 Aug 2023Dargah Sharif Me karamati Hair oil karamat jaan kar sab hairan | दरगाह शरीफ में करामाती बालो का तेल😍
भिलाई | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेखदोस्तो आज मैं अल्लाह के एक वली की दरगाह शरीफ पर लेकर ...
- Hindustan Ki Aawaz06 Feb 2023अर्जुन वॉयज ने जीता के कामराज ट्रॉफी।
मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेखचेंबूर स्थित सेल कॉलोनी में के कामराज मैदान समिति क्र...
- Hindustan Ki Aawaz12 Jan 2023अवधनारायण शुक्ला के जन्मदिन पर गुलदस्ता का अम्बार।
मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेखविनोद शुक्ला हाई स्कूल और जूनियर कालेज और बीडी शुक्ला...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook