आर्थिक सहायता मुहैया न कराए जाने की घोर निन्दा
प्रतापगढ । जूबाए पुरातन कार्यालय पर शुक्रवार को पदाधिकारियो व अधिवक्ताओ की बैठक अध्यक्ष जूबाए के अध्यक्ष रोहित शुक्ल की अध्यक्षता मे हुई, जिसका संचालन महामंत्री जयप्रकाश मिश्र ने किया । बैठक मे अधिवक्ता धनंजय मिश्रा के हत्यारो की गिरफ्तारी न होने व पीडित अधिवक्ता परिवार को शासन प्रशासन द्बारा आर्थिक सहायता मुहैया न कराए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए उक्त कार्यशैली की घोर निन्दा की गई ।बैठक मे सर्वसम्मनित से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया । साथ ही साथ प्रशासन द्बारा अर्थिक सहायता त्वरित मुहैया न कराने पर अधिवक्ता बृहद स्तर पर आन्दोलन को बाध्य होने का निर्णय लिया गया है । आन्दोलन की रणनीति पुनःबैठक कर बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक मे वकील परिषद के अध्यक्ष राधेकृष्ण त्रिपाठी, जिला बार एशो• के अध्यक्ष जवाहर लाल द्बिवेदी, जूबाए पुरातन पूर्व महमंत्री गिरीश मिश्रा, भारत भूषण तिवारी, विनय सिह, मुक्कू ओझा, रवीन्द्र मिश्रा, विनोद मिश्र, लक्ष्मी कान्त दूबे, नीरज राय,अवनीश शुक्ल समेत आदि लोग रहे । वही दूसरी ओर सदर तहसील बार एशोसिएसन के महामंत्री दुर्गविजय की अध्यक्षता मे बार कार्यालय मे बैठक कर अधिवक्ता साथी धनंजय मिश्र के हत्यारोपियो की गिरफ्तारी न होने व आर्थिक सहायता प्रशासन द्बारा न दिए जाने की घोर निन्दा करते हुए अधिवक्ता हित मे अधिवक्ता साथियो के द्बारा चलाए जा रहे आन्दोलन मे कंधा से कंधा मिलाकर भागेदारी निभाने का निर्णय लिया गया । बैठक का संचालन वारिष्ठ उपाध्यक्ष बालेन्दु भूषण सिहं ने किया । इस मौके मंत्री शिवेश शुक्ल, जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष सलाम अहमद, सुधाकर सिह, समेत आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
Post a Comment
Blogger Facebook