Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर महानगरपालिका प्रभाग समिती क्र.४ अंतर्गत नारपोली व खालिक कंपाउंड रोशनबाग इन दोनों क्षेत्रों में बांधकामधारकों ने मनपा प्रशासन से किसी प्रकार का कोई परमीशन लिए बगैर अवैध बांधकाम जारी था। उक्त अवैध की जानकारी मिलते ही प्राधिकृत अधिकारी संजय पुण्यार्थी ने मालिक व विकासक इस प्रकार तीन लोगों के विरुद्ध भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।मनपा प्रशासन द्वारा अवैध बांधकाम धारकों के विरुद्ध फौजदारी कार्रवाई शुरु करने से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।गौरतलब है कि नारपोली क्षेत्र घर मालिक तबरेज अहमद अब्दुल बारी शेख ,मोहम्मद दानिश हकीमुल्ला शेख ( निवासी .नवीन गौरीपाडा ,धोबी तलाव ) इन दोनों को नारपोली स्थित सर्वे नं.33/2 व 48 /2 पैकी 4 घर नं.907 पर पुराने घर को तोडकर इसी स्थान पर नई इमारत का बांधकाम करने के लिए मनपा प्रशासन से किसी प्रकार का कोई परमीशन न लेते हुए तल सहित छह महले का अवैध बांधकाम करने का मामला उजागर हुआ .इसी प्रकार रोशनबाग ,खालिक कंपाउंड स्थित हारून निजामुद्दीन शेख ने झोपडा नं 22 / जी - 1 की जगह पर मनपा से परमीशन लिए बगैर 15 X 20 का सिमेंट, ईंट द्वारा अवैध बांधकाम किया। इस अवैध बांधकाम धारको को प्रभाग समिति क्र - 4 के प्राधिकृत अधिकारी संजय शांताराम पुण्यार्थी ने अनेकोबार नोटीस देकर बांधकाम रोकने के लिए निर्देश दिया परंतु यह इस आदेश को अमान्य करते हुए दु अनधिकृत बांधकाम जारी रखा। परिणामस्वरूप अवैध बांधकाम धारको के विरुद्ध एमआरटीपी अंतर्गत भोईवाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।

Post a Comment

Blogger