Ads (728x90)

नोएडा/गौतमबुद्धनगर, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शराब व मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए हैं।

थाना कासना पुलिस ने अभियान के दौरान मिनायी दास निवासी मथुरा को जिला कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 24 पव्वे अंगे्रजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। वहीं थाना बिसरख पुलिस ने दुर्गेश कुमार निवासी जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। जिसका एक साथी नीटू नाई निवासी रोजा जलालपुर मौके से भागने में कामयाब हुआ। दुर्गेश के कमरे से 40 पव्वे शराब बरामद हुई है। जबकि मौके पर नीटू 240 गोली अलफरसैफ छोड़कर भाग निकला। वहीं थाना बिसरख पुलिस ने सचिन निवासी चिपियाना बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से नशे की 200 गोली, अलफररैफ बरामद हुई है। थाना नाॅलेज पार्क पुलिस ने 140 ग्राम गांजा के साथ जहांवीर निवासी 17 जिला हरदोई को पकड़ा है।





Post a Comment

Blogger