मेरठ, 21 अप्रैल (नकुल बालियान)। मवाना थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को दबोचते हुए सात पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता में एसपी देहात श्रवण कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों युसूफ और कुलदीप निवासी इंचैली व लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि इनके दो साथी शमशाद और कय्यूम निवासी लिसाड़ी गेट फरार है। एसपी देहात ने बताया कि ये आरोपी लिसाड़ी गेट के मजीदनगर में फैक्ट्री चला रहे थे। साथ ही एक पिस्टल करीब बीस हजार रूपये में बेचते थे। फिलहाल, पुलिस इनके फरार साथियों को तलाश कर रही है, क्योंकि उनके पकड़े जाने के बाद बाकी नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है। जल्दी ही अवैध हथियारों के इस बड़े नेटवर्क को तोड़ दिया जाएगा।
Post a Comment
Blogger Facebook