Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । पुलिस की निष्क्रियता के परिणामस्वरूप भिवंडी में हत्या ,बलात्कार ,डकैती ,चैन स्नैचिंग आदि गंभीर आपराधिक घटनााओं में दिनोदिन होरही बढोतरी से शहर में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। पुुलि द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर शिवरामनगर स्थथित नििवासी एक छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अमानुष बलात्कार करने की घटना मंगलवार दोपहर को घटित हुई है। प्रााप्त जानकारी के अनुसार मिठाईलाल प्रजापती ( 45 ) नाामक बलात्कारी का नाम है .इसकी पत्नी व लडके मूल गावं गए हैं जििसकारण वह अकेला घर में था .जिसका लाभ उठाते हुए इसने चालीी के पडोस में रहने वाली छह वर्षीय मासूम को चाकलेट का लालच दिखाकर घर में बुलाया व मासूम का बलात्कार किया .इस घटना से बच्ची वेदना बर्दाश्त नहीं करसकी और इसने घटित हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दी। उक्त प्रकरणी के संदर्भ में बच्ची की मां ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है । पुलिस ने मिठाईलाल के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया है .इस बलात्कार प्रकरण की विस्तृत जांच महिला पुउनि योगिता कोकाटे कर रही हैं। .

Post a Comment

Blogger