मेरठ, 21 अप्रैल (नकुल बालियान)। सरधना के खिर्वा जलालपुर में शुक्रवार सुबह उधार की दो लाख की रकम वापस मांगने पर पड़ौसी युवकों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
खिर्वा जलालपुर निवासी शमीम हुसैन के मुताबिक दो माह पूर्व उसके साले शकील से पड़ौसी सबी और इन्तखाब ने कपड़े का कारोबार करने के लिए दो लाख की रकम उधार ली थी। आरोप है कि कई बार मांगने पर भी दोनों युवकों ने रकम वापस नहीं दी और अब दबंगई पर उतारू हैं। शमीम के अनुसार आज सुबह वह अपने घेर में भैंस का दूध निकाल रहा था। आरोप है कि इसी बीच पड़ौसी सबी और इन्तखाब ने अपने पिता-भाइयों, चाचा और चचेरे भाईयों के साथ उसके घेर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडो से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसे बचाने आए उसके पुत्रों शाह अब्बास और हसन मेंहदी के साथ भी मारपीट की और फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों को आता देख आरोपी फायरिंग और पथराव करते हुए मौके से फरार हो गए। उधर हमले में तीनों पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर सरधना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों के घरों पर दबिश दी तो सभी फरार मिले। पीड़ित शमीम ने पड़ौसी नवाब हुसैन व उसके पुत्रों सबी, इन्तखाब, शहजाद और हसन मिंया व उसके पुत्रों हसीन, वसीम, मौहम्मद शाह और मुस्सबर को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook