Ads (728x90)

सुलतानपुर, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक युवक ने पत्नी से झगड़कर नदी में कूदकर जान दे दी। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को निकाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लम्भुआ थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी बांके लाल मिश्र के बेटे अरविन्द की शादी सात साल पूर्व पूजा संग हुई थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद शुरुआती दौर में पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। दम्पति की पांच साल की बेटी परी भी हैं। कुछ दिन बाद ही घरेलू कलह के चलते आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरु हो गया। कई बार मामला थाने तक भी पहंुचा, लेकिन दोनों परिवार की आपसी बातचीत से हल हो गया। रविवार की रात्रि खाना-पीना खाने के दौरान एक बार फिर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी से झगड़कर पति कही चला गया और सोमवार की सुबह तक घर नहीं लौटा। उसके न आने पर घरवालों ने खोजबीन शुरु कर दी। सुबह लोटिया गांव के समीप श नदी में मिला। घटना की जानकारी पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की और घटना की जानकारी परिवार को दी। घटनास्थल पर पहंुचे परिजनों ने शव को देखकर रोना-पीटना मच गया। घरवालों ने बेटे का मौत का आरोप बहू पर लगााया है। वहीं सीओ लम्भुआ नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा।





Post a Comment

Blogger