आजमगढ़, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुकगार गांव में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान की पिटाई से नाराज कई गांव के प्रधानों ने समर्थकों के साथ सोमवार की सुबह अजमतगढ़ ब्लाक में ताला जड़ कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया। सभी ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में कई गांव के प्रधान भी शामिल रहे।
चुनुकपार गांव में शनिवार देर रात कुछ लोगों ने ग्राम सभा की भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया था। उस समय ग्राम प्रधान गुलाम रब्बानी ने काम बंद कराने के साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया था। यहां दो पक्षों में तनाव बढ़ने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। गुलाम रब्बानी का आरोप है कि किसी तरह का विवाद न हो इसलिए उन्होंने पुलिस को ममाले से अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने उन्हीं के साथ मारपीट की। इसकी जानकारी जब क्षेत्र के प्रधानों और ग्राम प्रधान के समर्थकों को हुई तो उनका गुस्सा बढ़ गया। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे कई गांव के प्रधान अपने समर्थकों के साथ अजमतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर गेट में ताला बंद कर दिया। जिसके कारण कोई अधिकारी कर्मचारी अथवा वादकारी ब्लाक में नहीं घुस सका। दोपहर करीब 2 बजे तक प्रधान मौके पर डटे रहे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। प्रधानों का कहना था कि रब्बानी ने पुलिस को सूचना देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रोत्साहित करने के बजाय पिटाई कर दी। जब तक दोषी पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे।
इस दौरान प्रधान एकरामुल्लाह, जाबीर, जमशेद, राजेश यादव, दीपक यादव, अरविंद कुमार सिंह, आदि शामिल रहे।
चुनुकपार गांव में शनिवार देर रात कुछ लोगों ने ग्राम सभा की भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया था। उस समय ग्राम प्रधान गुलाम रब्बानी ने काम बंद कराने के साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया था। यहां दो पक्षों में तनाव बढ़ने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। गुलाम रब्बानी का आरोप है कि किसी तरह का विवाद न हो इसलिए उन्होंने पुलिस को ममाले से अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने उन्हीं के साथ मारपीट की। इसकी जानकारी जब क्षेत्र के प्रधानों और ग्राम प्रधान के समर्थकों को हुई तो उनका गुस्सा बढ़ गया। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे कई गांव के प्रधान अपने समर्थकों के साथ अजमतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर गेट में ताला बंद कर दिया। जिसके कारण कोई अधिकारी कर्मचारी अथवा वादकारी ब्लाक में नहीं घुस सका। दोपहर करीब 2 बजे तक प्रधान मौके पर डटे रहे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। प्रधानों का कहना था कि रब्बानी ने पुलिस को सूचना देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रोत्साहित करने के बजाय पिटाई कर दी। जब तक दोषी पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे।
इस दौरान प्रधान एकरामुल्लाह, जाबीर, जमशेद, राजेश यादव, दीपक यादव, अरविंद कुमार सिंह, आदि शामिल रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook