सातवें दिन नगर पालिका परिषद के सामने ज्वाइंट मजिस्टेªट व नपा ईओ ने झाड़ू मार दिया स्वच्छता संदेशमीरजापुर। नगर में चलाये स्वच्छता अभियान के तहत संयुक्त मजिस्टेªट/एसएडीएम सदर डा. राजेन्द्र पैंसिया व नगर पालिका परिषद ईओ संजय कुमार ने बुधवार को संयुक्तरुप से नगर पालिका परिषद परिसर के साथ ही घंटाघर सब्जी मण्डी व आसपास स्थित बस्तियों में पहुंच झाड़ू मार स्वच्छता संदेश दिया। इस मौके पर स्थानीय दुकानदारो व निवासियों को सम्बोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्टेªट ने कहा कि यदि हम अपने घर अथवा दुकान के बाहर कम से कम दस मीटर भी साफ-सफाई रखें तो हमारे नगर का नक्शा ही कुछ अलग हो जाय। नागरिको को सम्बोधित करते हुए कहा जगह-जगह व्याप्त गंदगियां हमारे लिए किसी अभिशाप से कम नहीं। कहा कि गंदगियो के कारण उत्पन्न बीमारियों के चलते हमे अस्पतालो का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ज्वाइंट मजिस्टेªट ने कहा कि यदि हम थोड़ी सी सावधानी व हप्ते में दो दिन भी अपने पास पड़ोस में महज एक घंटे अभियान चला कर साफ-सफाई कर दें तो हम अस्पतालो का चक्कर लगाने से बच सकते हैं। संयुक्त मजिस्टेªट/एसडीएम सदर ने कहा कि ऐसे बातों से सजग हमारे प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के साथ ही हमारे जिलाधिकारी महोदया द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है जिसे मूर्तरुप देना हम सब नगरवासियों का नैतिक धर्म ही नहीं कर्तव्य भी है। एसडीएम ने कहा कि नगर की सड़को अथवा गलियों में ज्यादातर पाॅलीथीन की थैलियां व पाउच उड़ रहे हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा बने हुए है वहीं पर्यावरण को भी प्रभावित करने के साथ ही नालियों में पहुंच हमारे लिए समस्याएं पैदा कर रही है। नालियां जाम होने से गंदे पानी लग रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाजार निकलते समय एक झोला अपने पास अवश्य रखें। प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करें। इस मौके पर ईओ संजय कुमार ने कहा कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि घरों से निकले कूड़े इधर-उधर न फेंके सुरक्षित एवं निर्धारित स्थान पर ही कूडे़ फेकें। एसडीएम व ईओ ने लोगों से घरो व दुकानों में डस्टविन रखे जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर समस्त सफाई निरीक्षको के साथ ही सफाईकर्मी व भारी संख्या में नागरिको ने लग कर साफ-सफाई अभियान में हाथ बटाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook