Ads (728x90)


- उत्तर प्रदेश नव निर्माण क्रांति मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

- चेतावनीः एक हप्ते के अंदर दुकाने अन्यत्र न हटायी गयी तो होगा आंदोलन

मीरजापुर। प्रमुख सड़को के किनारे स्थित शराब के दुकानों को हटाये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश नव क्रांति मंच के कार्यकर्ताओं ने अपना बिगुल फूंक दिया। क्षेत्रीय महिलाओं के आवाज को बुलंद करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबहादुर बिन्द ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। अपने सौंपे गये पत्रक में अध्यक्ष ने कहा कि मीरजापुर से वाराणसी की दूरी कम करने मेें सहायक मीरजापुर-भटौली मार्ग पर सड़क के किनारे आज भी शराब के ठेके चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग किसी हाईवे से कम नहीं। इस मार्ग से प्रत्येक दिन लोगों का आवागमन वाराणसी के लिए हो रहा है। सड़क के किनारे खुले शराब के दुकानों के कारण लोग शराब के नशे में धूत हो वाहन चला रहे हैं। भटौली पुल पर शराब के नशे के कारण कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। श्री बिन्द ने कहा कि इस मामले की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी को कई बार दी जा चुकी। सूचनाएं दिये जाने के बावजूद आज तक सड़क के किनारे स्थित दुकानों को अन्यत्र नहीं हटाया गया। क्रांति मंच अध्यक्ष ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर शराब की दुकाने अन्यत्र न हटायी गयी तो उत्तर प्रदेश नव निर्माण क्रांति मंच महिलाओं की मांग को लेकर आंदोलन करने पर विवश होगा।





Post a Comment

Blogger