सूबे नयी सरकार के अपराध नियंत्रण के दावो की खुली पोल
प्रतापगढ़ (प्रमोदश्रीवास्तव) जिले में दबंग हुए बेख़ौफ़। दिनदहाड़े सिपाही राजकुमार को दबंगो ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट।रानीगंज कोतवाली में तैनात था मृतक सिपाही राजकुमार.।भदोही जिले के इकौनी गाँव का रहने वाला था पैतालीस साल का सिपाही। रानीगंज कोतवाली के कुम्भापुर बुढ़ौरा गाँव में झगड़े की सूचना पर सिपाही राजकुमार बाइक से गाँव पहुंच गया। वहाँ दबंग इरसाद और उसके साथी सिपाही से भिड़ गए। बहस के दौरान सिपाही को गुस्से में दबंगों ने पहले मारा पीटा गया। घसीटा गया और फिर चार गोलिया उसके सीने में उतार दी गयी। सिपाही घायल होगया लेकिन रास्ते मौत होगयी । आरोपी फरार हो गए। आनन फानन में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतापगढ़ में मानिकपुर इससे पहले भी थाने के भीतर घुसकर संतरी की हत्या कर दी गयी थी वही नगर कोतवाली मे एक होटल मे कोतवाल की गोली मार कर हत्या का मामला जग जाहिर है। सिपाही और सी ओ को भी मौत के घाट उतारा जा चूका है। चर्चित कुंडा कांड में सी ओ जियाउल हक़ की हत्या अभी नहीं भूल पाया है प्रतापगढ़ और पूरा देश प्रदेश। जिले मे बढते अपराध पर लगाम की उम्मीद सूबे के योगी सरकार से है लेकिन अपराधियो ने सिपाही की हत्या कर सरकार को हो चेन्ज करने का काम किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook