Ads (728x90)

जिगना। छानबे विकास खण्ड के दुगौली व कासी सरपती में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी दुगौली ग्राम प्रधान राजेश गौतम व कासी सरपती के ग्रामीणों ने दी है।

मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई

मीरजापुर। अनगढ़ स्थित भोला गार्डेन में मीरजापुर होटल एसोसिएशन की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में चन्द्रांसु गोयल को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर सदस्यो ने एक दूसरे का मुंह मीठा करते हुए हर्ष व्यक्त किया। फन सिटी अध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि नगर विधायक हमारे एसोसिएशन के संरक्षक तथा प्रनिनिधि कोषाध्यक्ष हैं। बैठक का संचालन करते हुए एसोसिएशन के सचिव आनन्द कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चय ही मीरजापुर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर शेख मोहम्मद रजी, विकास गुप्ता, अभय शुक्ल, शारदा तिवारी, अमरनाथ साहू, कृष्णा गुप्ता, राकेश सिंह, कुशल बरनवाल, धीरज टण्डन आदि मौजूद रहे।










Post a Comment

Blogger