मीरजापुर। नगर के रामबाग कुरैश नगर में जारी लाइसेंस पर चल रहे बूचड़खाना बंद कराये जाने से खफा कारोबारियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ताज विकलांग सेवा समिति के बैनर तले अपने सौंपे गये ज्ञापन में कारोबारियों ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन के लाईसेंस पर उक्त क्षेत्र में बूचड़खाना चल रहा था जिसे 21 मार्च से जिला प्रशासन के द्वारा मौखिक आदेश की दुहाई देते हुुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया। चल रहे बूचड़खाना बंद होने से सैकड़ो की संख्या में परिवार भूखमरी के कगार पर आ खड़ा हुआ। ताज विकलांग सेवा समिति के प्रबंधक मकबूल अहमद ने कहा कि काम न चलने के कारण बच्चों का फीस का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है बच्चों के नाम पैसे के अभाव में स्कूलों से काटे जा रहे हैं। प्रबंधक ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए शीघ्र बूचड़खाना पूर्व की भांति संचालित किये जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान, बड़कू कुरैशी, गप्फार कुरैशी, मो. शमीम कुरैशी, मो. अली, गोपी प्रजापति, श्यामरथी पाल, मो. आलम, नसीम, इरफान कुरैशी, जान मोहम्मद कुरैशी, जमशेद कुरैशी, जाल मोहम्मद, इमरान, हलीम, रिजवान, असगर, पप्पू समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook