Ads (728x90)

लखीमपुर खीरी. (मोहम्मद रिजवान) उंचौलिया (खीरी)- स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए रोड पर बहा रहे हैं गन्दा पानी जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आंशका बनी हुई है ।
उंचौलिया से शाहाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर एक दबंग का आवास है । वहीँ पर क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध प्रभालय कान्वेन्ट स्कूल भी है जिसमे लगभग 1000 बच्चे पढ़ते हैं । लाखों रुपयों से बनी इस रोड पर एक महाशय घर का गन्दा पानी बहाते हैं जिससे सभी आने जाने वालों को विशेषकर स्कूल के बच्चों को बहुत दिक्कत होती है साथ ही संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है दूसरी ओर लाखों रुपयों की लागत से बनी सड़क भी बर्बाद हो रही है। स्थानीय पुलिस इसलिए कोई कार्यवाही नहीं करती क्योंकि वे रसूखदार माने जाते हैं । उनको देख कर कुछ और लोगों ने भी रोड पर पानी बहाना शुरू किया लेकिन उंचौलिया पुलिस के समझाने से दूसरे लोगों ने तो रोड पर पानी बहाना बन्द कर दिया लेकिन महोदय जी अपना पानी रोड पर ही बहा रहे हैं । बीते वर्ष क्षेत्र के कई लोग चिकनगुनिया तथा डेंगू जैसे संक्रामक रोगों के शिकार हुए थे, अब इस वर्ष भी लोगों को ऐसे रोग फैलने की आशंका बनी हुई है । इन महोदय की दबंगई के चलते लोग परेशान हैं लेकिन जब पुलिस भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर पा रही है तो लोग क्या कर सकते है ।

Post a Comment

Blogger