भिवंडी ( एम हुसेन) ठाणे पुलिस आयुक्तालय द्वारा आयोजित दहशतवाद मुक्त भारत व सक्षम युवक के विषय पर आयोजित नुक्कड़ नाटक स्पर्धा में भिवंडी परिमंडल २ अंतर्गत प्रथम चक्र में भिवंडी के बी एन एन महाविद्यालय में संपन्न हुआ . इस स्पर्धा का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, बी एन एन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . अशोक वाघ के शुभहस्तों किया गया . पूर्व वर्षो से ठाणे पुलिस आयुक्तालया द्वारा उक्त प्रकार का नुक्कड़ नाटक स्पर्धा शुरु किया गया है जो आज दूसरे वर्ष भिवंडी परिमंडल २ अंतर्गत संंपन्न होने
प्राथमिक चक्र में शहर के दस महाविद्यालयों ने भाग लिया था .
स्वामी विवेकानंद जूनियर महाविद्यालय इस स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रहा तथा एनईएस जूनियर महाविद्यालय व जी एम मोमिन गर्ल्स महाविद्यलय द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे . विजेता स्पर्धाओं को मान्यवरों के शुभहस्तो सन्मानित किया गया . उक्त अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त सैफन मुजावर , वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव , मंगेश सावंत , विजय भिसे सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक , आदि मान्यवर उपस्थित थे . तथा इस स्पर्धा को सफल बनाने के लिए प्रा . सुरेश अहिरे ने अथक प्रयास किया । .
Post a Comment
Blogger Facebook