Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी तालुका के ग्रामीण क्षेत्र स्थित काल्हेर व कोनगांव स्थित बाजारों में सांसद कपिल पाटिल के मार्गदर्शन में डिजीटल कैश लेन देन हेतु दुकानदारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित भीम एप्प से जुड़कर एप्प का प्रयोग कर आसानी से व्यापार किये जानें की सीख दी जा रही है. सांसद पाटिल की पहल का भव्य स्वागत व प्रतिसाद दुकानदार कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंती के औचित्य को देखते हुए समूचे देश में भीम एप्प प्रणाली का प्रचार प्रसार जोरों से शुरू है. विगत अक्टूबर माह में 500 एवं 1000 रूपये की हुई नोट बंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैशलैश प्रणाली से व्यापार किये जानें पर भरपूर जोर दिया गया है जिसके तहत डिजीटल प्रणाली से व्यापारिक लेन-देन हेतु प्रधानमंत्री द्वारा भीम एप्प की शुरुवात कर निरक्षरों को भी अंगूठा निशान द्वारा कैशलैश ट्रांजेक्शन किये जानें का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया गया है. भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र स्थित बाजारों में शिविर आयोजित कर दुकानदारों को कैशलैश डिजीटल प्रणाली भीम एप्प प्रयोग किये जानें की पूरी जानकारी से अवगत कराया जा रहा है वहीं निकट भविष्य में आरम्भ होनें जा रही जीएसटी प्रणाली के लाभ भी दुकानदारों को समझा कर जीएसटी का लाभ समझाया जा रहा है. दुकानदारों की भीम एप्प एवं जीएसटी से जुडी समस्त शंकाओं का निवारण भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल सहित टीम से जुड़े कुशल मान्यवरों द्वारा किया जा रहा हैं. उक्त अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल, पूर्व सभापति जयवंत पाटिल, काल्हेर ग्रामपंचायत सरपंच श्रीधर पाटिल, विनोद मुकादम, समीर पाटिल, हरिश्चंद्र पाटिल, प्रमोद पाटिल, टी आर पाटिल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष छत्रपति पाटिल, दीपक मुकादम महेंद्र म्हात्रे आदि गणमान्य उपस्थित थे.

Post a Comment

Blogger