भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी क्षेत्र में बडे पैमाने पर गोदाम हैं जहां रातो दिन यातायात करने वाले वाहनों के कारण नागरिकों को यातायात बाधित रहने जैसी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है । परंतु माणकोली नाका स्थित उड्डाणपुल का शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शुभहस्तो उद्घाटन कर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है । जिससे क्षेत्र के यातायात की बाधाएंओ में अधिक प्रमाण में अंकुश लगा है .खारेगांव टोल नाका से वडपे बायपास नाका के दरम्यान महामार्ग आठ लेन होने वाली है .जिसके लिए माणकोली एवं रांजणोली नाका स्थित उड्डाणपुल आठ लेन निर्माण किया जाने वाला है .जो माणकोली स्थित उड्डाणपुल दायें ओर का चार मार्ग का बांधकाम पुर्ण करके यातायात के लिए खुला है। इस पुल का बांधकाम प्रख्यात सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लि.नामक बांधकाम कंपनी ने लिय है .पुल का बांधकाम सुरुवात होने के बाद पुल से सटे हुए भारत पेट्रोलियम गॅस पाईपलाईन व स्टेम प्राधिकरण जलवाहिनी तथा प्रतिदिन की यातायात बाधित और इसके बाद उड्डाण पुल के मध्यवर्ती भाग में 150 फुट लंबा सिमेंट कांक्रीट गर्डर के बदले स्टील गर्डर लगाने का निर्णय एमएमआरडीए प्रशासन ने निर्देशित किया था इसी कारणवश परमीशन मिलने में काफी समय लगा।। उक्त जानकारी पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ,सासद कपिल पाटिल ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दी है इस उड्डाणपुल का दायां मार्ग से यातायात शुरू होने से दो वाहन आने के लिए तथा दो वाहन जाने के लिए मार्ग खुला है .इसलिए भिवंडी क्षेत्र में प्रतिदिन होने वाली यातायात बाधित में भारी कमी हुई है। संपूर्ण यातायात बाधित से निजात पाने के लिए रांजणोली बायपासनाका स्थित उड्डाणपुल का बांधकाम शुरु है जो आगामी कुछ महीनों में पूरा होने वाला है। इस उड्डाण पुल के बांधकाम के बाद भिवंडी क्षेत्र में यातायात बाधित समस्याओं से पूर्ण रूप से मुक्ति मिलेगी इस प्रकार का विश्वास सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लि. कंपनी प्रशासन ने व्यक्त किया है । .
Post a Comment
Blogger Facebook