भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में रहवासी चॉल के बीचो बीच निर्माणाधीन गटर नौ महीने से खुद के बनाने की प्रतीक्षा कर रहा है।आधा अधूरा बना यह गटर कचरे से पूरी तरह से पटा पड़ा है।जिसकी दुर्गंध ने यहा के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।इतना ही नही इस खुले बजबजाते गटर में गिरने से रोजाना बच्चे , महिलाएं घायल हो रही है।जिसकी शिकायत के बावजूद गटर बनाने में मनपा प्रशासन उदासीन बना हुआ है।
ज्ञात हो कि स्थानीय शांतिनगर के संजय नगर मनपा वार्ड नंबर 12 में अशरफिया मस्जिद के सामने स्थित चाल के बीचोबीच तकरीबन नौ माह पहले चार फीट चौड़ा व दो सौ फीट लंबा एक गटर का निर्माण स्थानीय नगरसेवक ने शुरू किया था।उक्त गटर के दोनों तरफ दीवार बना कर गटर को पूरी तरह से कंप्लीट किए बिना ही नगरसेवक ने गटर निर्माण को रोक दिया है।जिसके कारण यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।स्थानीय समाजसेवक अदनान मोमिन ने बताया कि गटर खुला होने व सफाई के अभाव में गटर कचरे से पूरी तरह पट गया है।उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण गटर में कीड़े पड़ गए है जो बजबजाकर दमघोटू दुर्गंध फैला रहा है।जिसके कारण चारों तरफ लोग तरह तरह की बीमारी के शिकार हो रहे है।इस कारण इस चाल में रह रहे लगभग पांच सौ लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।इतना ही नही उन्होंने बताया कि चाल के बीचोबीच बन रहा गटर लोगो के आवागमन का मुख्य मार्ग था।गटर निर्माण के कारण जहां यहां से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।वही रोजाना कई लोग इस गटर में गिरकर घायल हो रहे है।उन्होंने बताया कि कई बार उक्त गटर को बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने स्थानीय नगरसेवकों व मनपा प्रशासन से की ।परन्तु न ही नगरसेवक इसे बनाने में कोई रुचि लिया और न ही मनपा इसे बनाने को लेकर गंभीर है। अदनान मोमिन ने मनपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि चुनाव से पूर्व मनपा गटर निर्माण कर जनता को इस गंभीर समस्या से निजात नही दिलाती है तो स्थानीय लोगों के साथ वे सड़क पर उतरकर मनपा व नगरसेवक के विरुद्ध जनांदोलन करेंगे।
ज्ञात हो कि स्थानीय शांतिनगर के संजय नगर मनपा वार्ड नंबर 12 में अशरफिया मस्जिद के सामने स्थित चाल के बीचोबीच तकरीबन नौ माह पहले चार फीट चौड़ा व दो सौ फीट लंबा एक गटर का निर्माण स्थानीय नगरसेवक ने शुरू किया था।उक्त गटर के दोनों तरफ दीवार बना कर गटर को पूरी तरह से कंप्लीट किए बिना ही नगरसेवक ने गटर निर्माण को रोक दिया है।जिसके कारण यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।स्थानीय समाजसेवक अदनान मोमिन ने बताया कि गटर खुला होने व सफाई के अभाव में गटर कचरे से पूरी तरह पट गया है।उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण गटर में कीड़े पड़ गए है जो बजबजाकर दमघोटू दुर्गंध फैला रहा है।जिसके कारण चारों तरफ लोग तरह तरह की बीमारी के शिकार हो रहे है।इस कारण इस चाल में रह रहे लगभग पांच सौ लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।इतना ही नही उन्होंने बताया कि चाल के बीचोबीच बन रहा गटर लोगो के आवागमन का मुख्य मार्ग था।गटर निर्माण के कारण जहां यहां से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।वही रोजाना कई लोग इस गटर में गिरकर घायल हो रहे है।उन्होंने बताया कि कई बार उक्त गटर को बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने स्थानीय नगरसेवकों व मनपा प्रशासन से की ।परन्तु न ही नगरसेवक इसे बनाने में कोई रुचि लिया और न ही मनपा इसे बनाने को लेकर गंभीर है। अदनान मोमिन ने मनपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि चुनाव से पूर्व मनपा गटर निर्माण कर जनता को इस गंभीर समस्या से निजात नही दिलाती है तो स्थानीय लोगों के साथ वे सड़क पर उतरकर मनपा व नगरसेवक के विरुद्ध जनांदोलन करेंगे।
Post a Comment
Blogger Facebook