Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 126 वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया स्टुडंट फेडरेशन भिवंडी द्वारा बी एन एन महाविद्यालय में निबंध स्पर्धा व वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया था ।
विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर भव्य निबंध स्पर्धा व वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन निशुल्क किया गया था। इस निबंध स्पर्धा के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर एक थोर अर्थतज्ञ, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व भारतीय संविधान एक लोकशाही, एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व महिला सक्षमीकरण इस प्रकार तीन विषयो पर लेखी स्पर्धा ली गईं , इसके बाद वक्तृत्व स्पर्धा के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व महिला, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व शिक्षण व्यवस्था, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व सध्य राजकीय परिस्थिति इन विषयों पर वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया था। उक्त स्पर्धा बी एन एन महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रा. विकास उबाले की अध्यक्षता में हुई ,इस स्पर्धा में परीक्षण की भूमिका भिवंडी प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष चव्हाण, व प्रा. नुसरत शेख मॅडम ने निभाई।
उक्त कार्यक्रम के लिए बी एन एन महाविद्यालय के प्रा. राजेंद्र डोंगरदिवे, डॉ वाघमारे, प्रा रसाल, प्रा मिलिंद नार नवरे, कॉम्रेड विजय कांबले , निकिता भोईर, ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑल इंडिया स्टुडंट फेडरेशन के भिवंडी अध्यक्ष शुभम वाघमारे, उपाध्यक्ष विकी शिरसाठ, प्रथमेश निकम, विलास हटकर, सूरज जाधव, अभिजीत खेर, अतुल कांबले, पंकज उजगरे, व इनके सहयोगियों ने अथक प्रयास किया । इस कार्यक्रम का संचालन प्रा अहिरे सर ने किया , ऑल इंडिया स्टुडंट फेडरेशन ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Blogger