भिवंडी ।एम हुसेन । नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत निवासी व्यापारी अपने परिवार सहित गुजरात स्थित मूल गांव गए हुु हैं जिसकी जानकारी मिलने के बाद अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का लॉक तोडकर घर में घुसे और खोलकर कपाट में रखे हुए 1 लाख 22 हजार रुपये नकद ,44 हजार रुपये का एक तोले सोने की बंगडी ,66 हजार रुपये का तीन तोलेे का मंगलसूत्र ,15 हजार रुपये का 100 ग्राम का दो व 50 ग्रॅाम का 10 चांदी के शिक्के ,5 हजार कीमत का मोबाईल इस प्रकार कुल 2 लाख 52 हजार रुपये का माल चोरी कर चोर फरार होने की घटना अंजूरफाटा ,निरू शिखर बिल्डिंग में घटित हुई है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी किशोर सुखराज जैश्रन सपरिवार गुजरात स्थित रिश्तेदार के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मूल गावं गए थे .चार दिन के बाद घर वापस आए तो चोरी का प्रकरण की जानकारी हुई । किशोर जैश्रन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया तथा उक्त घटना की वििस्तृत जांच उपपनिरीक्षक डि.एल.शिंपी कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook