भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी मनपा से सटे भिवंडी तालुका की सबसे धनान्ढय ग्रामपंचायतों शुमार होने वाली राहनाल ग्रामपंचायत है।जिसकी तत्कालीन सरपंच नंदा विट्ठल भोइर द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के पश्चात जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रिक्त पद की पूर्ति के लिये उपसरपंच सुरेखा रतन वाव्हल को प्रभारी सरपंच नियुक्त किया है । सुरेखा रतन वाव्हल की इस नियुक्ति से उनके समर्थकों खुशी छाई हुई है वहीं इनके शुभचिंतकों ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी है । बतादें कि गत २४ जनवरी २०१७ को सुरेखा वाव्हल जब उपसरपंच चुनी गयी थी उस समय भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विशेष रूप से बहुजन समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लाष के साथ भव्य स्वागत किया गया था । ज्ञात हो कि निवर्तमान सरपंच नंदा विट्ठल भोइर ने १७ अप्रैल २०१७ को सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था , ग्राम विकास अधिकारी ने १५/४/१७ को सत्यता की पुष्टि करने के बाद गट विकास अविकारी को १७/४/१७ को दिया , २०/४/१७ को त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया । सुरेखा रतन वाव्हल ने बाजीराव पाटिल ,राजेन्द्र भोइर , राजेन्द्र मढवी ,प्रताप पाटिल आदि लोगों के साथ सभी ग्रामपंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook