Ads (728x90)

भिवंडी मनपा चुनाव 24 मई को ही होगें ।

भिवंडी। एम हुसेन । बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा अंततः 24 मई को तय मनपा चुनाव 2017 को संपन्न कराए जानें हेतु मुख्य निर्वाचन आयोग व राज्य चुनाव आयोग को हरी झंडी प्रदान कर दी है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेश पाटिल व फंसालकर जोशी की खंडपीठ नें प्रलंबित मामलों की सुनवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग एवं राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि, मतदाता सूची में 2 अथवा अधिक बार नाम दर्ज होनें वाले मतदाता एक स्थान पर ही मतदान कर सकें ऐसा करें सुनिश्चित किया जाय. मतदान प्रक्रिया में होनें वाली त्रुटियों को रोकनें हेतु मतदान पोलिंग बूथ अधिकारी को निर्देश जारी कर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मनपा चुनाव पर लगभग 15 दिनों से छाया संकट का बादल छंट गया है. भिवंडी मनपा चुनाव 24 मई को कराए जानें हेतु बिगत 20 मई को ही चुनाव आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा लगा दी गई है.
गौरतलब हो कि, मतदाता सूची में हुई अनगिनत गड़बड़ियों को लेकर भिवंडी विकास फ्रंट नेता अनवर अंसारी, शिवसेना बिभाग प्रमुख संजय काबूकर व सिद्धेश्वर कामूर्ति द्वारा याचिकाएं दाखिल की गई थीं जिनका निपटारा बॉम्बे हाईकोर्ट नें करते हुए मनपा चुनाव पारदर्शी व निष्पक्षता से कराए जानें हेतु हर संभव जरूरी कदम उठाये जानें का निर्देश राज्य चुनाव आयोग को दिया है. 90 मनपा नगरसेवकों हेतु 23 मनपा प्रभागों में 4 सदस्यीय पैनल पद्धति से प्रथम बार होनें जा रहे भिवंडी मनपा चुनाव प्रक्रिया की शुरुवात 29 अप्रैल से होगी जिसके बाद 6 मई तक आनलाइन पद्धति से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फ़ार्म भरे जायेंगे. नामांकन फार्मों की समुचित जांच चुनावी अधिकारीयों द्वारा 8 मई को होगी व प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापसी 11 मई को की जा सकेगी. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 12 मई को किया जाएगा. प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार हेतु करीब 13 दिनों का अल्प समय ही मिल सकेगा. 24 मई को चुनाव व 26 मई को मतगणना का शेड्यूल चुनाव आयोग द्वारा तय किया गया है. उक्त जानकारी राज्य चुनाव आयोग अवर सचिव नि.ज. वागले द्वारा दी गई है. हाईकोर्ट की लम्बी उठापठक के बाद दिए आदेश से मनपा चुनावी समर में उतरने वाले प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है.
बता दें कि, भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का 90 नगरसेवकों हेतु प्रथम महानगरपालिका चुनाव 2002 में हुआ था. आगामी 24 मई 2017 को होनें जा रहा भिवंडी मनपा चुनाव लोकसभा चुनाव की 2014 की मतदाता सूची के अनुसार ही होनें जा रहा है. 24 मई को 23 मनपा प्रभागों हेतु होनें जा रहे मनपा चुनाव में करीब 4 लाख 75 हजार मतदाता लोकतान्त्रिक तरीके से मतदान में हिस्सा लेकर 90 मनपा नगरसेवकों का चुनाव करेंगें. मतदान प्रक्रिया हेतु मनपा अंतर्गत बिभिन्न क्षेत्रों में कुल 644 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. भिवंडी मनपा में वर्तमान में सभी दलों के संयुक्त गठबंधन से शिवसेना का महापौर, कांग्रेस का उपमहापौर व स्थाई समिति सभापति बिराजमान है. भिवंडी मनपा के इतिहास में 4 सदस्यीय पैनल पद्धति से मनपा चुनाव प्रथम बार होनें जा रहा है. भिवंडी मनपा में वर्तमान में कुल 90 नगरसेवकों में कांग्रेस 27, राकांपा 9, भाजपा 10, शिवसेना 16, कोणार्क विकास आघाडी 10, समाजवादी 17 सहित आरपीआई का 1 नगरसेवक शामिल है. 23 मनपा चुनाव प्रभागों में 21 प्रभाग 4 सदस्यीय व 2 मनपा प्रभाग 15 व 22 में 3-3 सदस्यीय पैनल से चुनाव होगा. राज्य चुनाव आयोग द्वारा मनपा नगरसेवक प्रत्याशियों की चुनाव खर्च सीमा 7 लाख रूपये तय की गई है.


Post a Comment

Blogger