Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुका के मौजे मोहिली स्थित के खेडेगावं निवासी सुरेश पाटिल की बेटी ऐश्वर्या सुरेश पाटिल का चयन राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र सहित ठाणे, पालघर तथा महाराष्ट्र का नाम रोशन हुआ है। ऐश्वर्या पाटिल ने यह सिद्ध कर दिया है कि गरीबी कभी भी प्रतिभा में बाधा नही डाल सकती है। संशाधनों के अभाव के बावजूद भिवंडी तालुका के ग्राामीण क्षेत में रहने वाले एक मजदूर की प्रतिभावान बेटी राष्ट्रीय कबड्डी टीम चयनित होकर सिद्ध कर दिया है। गौरतलब है कि स्कूल एवं अंतर स्कूल स्पर्धा में उत्ककृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार सफलता प्राप्त कर चयन कर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली नवसमाज विद्यामंदिर मनिवली एवं मैजिक बस फाउंडेशन की छात्रा ऐश्वर्या सुरेश पाटिल का राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र राज्य की टीम में चयन किया गया है.जो 13 से 16 अप्रैल तक तमिलनाडू के कोयम्बटूर स्थित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में खेलेगी.
बतादें कि मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले सुरेश पाटिल ने खेल में रूचि रखने वाली लाडली बेटी के लिए कभी भी किसी प्रकार की भी कोई कमी कमी का एहसास नहीं होने दिया .बचपन से ही खेल की शौक़ीन ऐश्वर्या पाटिल स्कूल एवं अंतर स्कूल स्पर्धा में लगातार सफलता निरंतर प्राप्त करती रही है .उसके परिश्रम एवं कौशल्यता के कारण ही राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में ऐश्वर्या का चयन कर लिया गया है.13 से 16 अप्रैल तक तमिलनाडू के कोयम्बटूर में होने वाले 28 वें किशोरी राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र राज्य की टीम में उसका चयन किया गया है.इसके लिए नवसमाज विद्यामंदिर के प्रशिक्षक ज्ञानेश्वर पाटिल एवं मैजिक बस फाउंडेशन के व्यवस्थापक पंकज पवार ने विशेष परिश्रम किया है.ऐश्वर्या का राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में चयन होने से ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन निर्वाह करने वाले ऐश्वर्या के माता-पिता सहित परिवार में जहां हर्ष व्याप्त है.वहीं ऐश्वर्या का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ा है .राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में चयन होने पर ऐश्वर्या पाटिल ने कहा है कि वह अपने स्कूल व महाराष्ट्र राज्य का नाम रोशन करने के लिए मिले इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठायेगी. भिवंडी तालुका सहित ठाणे एवं पालघर जिला में ऐश्वर्या की सफलता पर उसे उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं जा रही है .

Post a Comment

Blogger