इकॉनामिक कारीडोर पार्क सेंटर होगा भिवंडी,भूमिपुत्रों को मिलेगा रोजगार
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सहित भूमिपुत्रों को रोजगार उपलब्ध कराए जानें हेतु सरकार प्रतिबद्ध है. ठाणे, कल्याण, मीरा-भाइंदर की तर्ज पर ही पावरलूम नगरी भिवंडी के समुचित विकास का खाका एमएमआरडीए द्वारा तैयार किया जा चुका है जिसके क्रियान्वयन के उपरान्त क्षेत्रवासियों की सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण होगा जिससे विकास की दृष्टि से भिवंडी सहित समूचे ग्रामीण परिसर को नई उंचाइयां व पहचान मिलेगी. मुख्यमंत्री फडणवीस मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित मानकोली नाका पर एमएमआरडीए द्वारा 121 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. उक्त अवसर पर सार्वजनिक बांधकाम मंत्री व ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण, भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले (भिवंडी पश्चिम), शांताराम मोरे, (भिवंडी ग्रामीण), गणपत सेठ गायकवाड़ (कल्याण), किशन कथोरे (मुरबाड), नरेंद्र पवार, एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएस मदान, जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर, भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे, भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे, नगरसेवक सुमित पाटिल, वरिष्ठ नेता आरसी पाटिल, एमएमआरडीए एडीशनल चीफ कमिश्नर अनंत कुमार, अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण दरारे, प्रकाश वेणी, अमोल पगारे, प्रोजेक्ट कंसल्टिंग इंजीनियर उल्हास पवार,जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक विमडवार एवं मानकोली फ्लाई ओवरब्रिज निर्माणकर्ता सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्टर कंपनी के शीर्ष अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भारी संख्यां में उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि, मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित मानकोली नाका पर एमएमआरडीए द्वारा निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं ठाणे जिला पालक मंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मौजूद गणमान्य नेताओं की गरिमामयी मौजूदगी में झंडी दिखाकर किया गया. उक्त मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें कहा कि, मानकोली नाका पर यात्रियों की सुविधा एवं यातायात समस्या निवारण हेतु हुए 8 लेन का फ्लाईओवर ब्रिज निर्मित किया गया है जिसके आधे भाग अर्थात 4 लेन के ब्रिज का उद्घाटन किया गया है समूचे ब्रिज के आधे भाग का निर्माण कार्य जोरों से जारी है जो शीघ्र ही नागरिकों की सुविधा हेतु शुरू किया जाएगा. ओवरब्रिज एवं मेट्रो रेल शुरू होनें से मुंबई-नासिक महामार्ग से ठाणे, कल्याण, भिवंडी सहित अन्य सभी दूरदराज क्षेत्रों तक यात्रा करनें वाले लाखों यात्रियों को यातायात समस्या से पूर्णतया मुक्ति मिल सकेगी. मुख्यमंत्री फडणवीस के अनुसार, भिवंडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सरकारी मशीनरी द्वारा नियोजित रूप से किया जाना शुरू है. भिवंडी शहर की यातायात सुगमता हेतु एमएमआरडीए द्वारा जगह-जगह ओवरब्रिज निर्माण व ठाणे से भिवंडी, कल्याण मेट्रो रेल मार्ग का सर्वे कार्य तेजी से प्रारंभ किया गया है जिससे आगामी वर्षों में क्षेत्र का समुचित एवं मूलभूत समस्याओं से नागरिकों को मुक्ति मिल जायेगी. एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएस मदान नें बताया कि, यातायात बाधित की समस्या से नागरिकों को छुटकारा दिलाये जानें हेतु मानकोली नाका पर 7 मीटर लम्बाई का 4 लेन वाला 2 ब्रिज 121 करोड़ की लागत से सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा आधुनिक टेक्नोलोजी का प्रयोग कर बनाया गया है. उक्त ब्रिज में 4 लेन का कार्य पूरा हुआ है जिसका उद्घाटन कर नागरिकों की सुविधा हेतु खोला गया है. 4 लेन के शेष ओवरब्रिज का भी कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. ओवरब्रिज का कार्य समाप्त होते ही उसे भी शीघ्र खोल दिया जाएगा जिससे लाखों लोगों को यातायात समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. मानकोली नाका पर निर्मित ओवरब्रिज लगभग 2 वर्ष की अल्पावधि में तैयार किया गया है. सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे ने क्षेत्रवासियों की सहूलियत के लिए कल्याण - डोम्बीवली से तलोजा तक मेट्रो रेल का विस्तार किये जानें की मांग मुख्यमंत्री फडणवीस से की जिसपर सकारात्मक निर्णय किये जानें का भरोसा मुख्यमंत्री नें दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कपिल पाटिल नें मुख्यमंत्री फडणवीस से मांग करते हुए कहा कि, ग्रामीण भाग के कई गाँव पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. सांसद पाटिल नें स्टेम प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि, भूमिपुत्रों की जगह पर ही शहापुर में जल बाँध निर्मित हैं एवं पानी की पाइपें बिछाई गई हैं फिर भी भूमिपुत्रों को पीने का पानी नसीब नहीं है व बेरोजगारी झेल रहे हैं. मुख्यमंत्री फडनवीस नें पानी समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि, लोगों को पानी संचय सहित रिसाइकिल पद्धति अपनाए जानें की सख्त जरूरत है अन्यथा निकट भविष्य में लोगों को पानी समस्या से जूझना होगा. मुख्यमंत्री नें पानी को अमूल्य व जीवनदायी करार देते हुए कहा कि, सभी मूलभूत संसाधन सरकार उपलब्ध कर सकती है लेकिन पानी प्रकृति के बल पर है जिसे बेहद गंभीरता से सोचा जाना जरूरी है. सरकार द्वारा एमएमआरडीए क्षेत्र अंतर्गत आनें वाले 60 गाँवों के समुचित विकास हेतु नया डीपीआर प्लान निर्माण कर 10 लाख भूमिपुत्रों को रोजगार मुहैया कराए जानें हेतु भिवंडी परिसर में इकोनामिक लाजिस्टिक पार्क सेंटर खोले जानें का भरोसा सांसद पाटिल को दिया है.
फ्लाईओवर ब्रिज का नाम डॉ.नाना साहेब धर्माधिकारी रखें- सांसद कपिल पाटिल
भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल द्वारा मानकोली नाका पर उद्घाटित फ्लाईओवर ब्रिज का नामकरण महाराष्ट्र भूषण एवं प्रखर समाजसेवी डॉ.नाना साहेब धर्माधिकारी के नाम पर किये जानें की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएस मदान से की गई है. सांसद पाटिल की मांग का पुरजोर समर्थन कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा किया गया.
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सहित भूमिपुत्रों को रोजगार उपलब्ध कराए जानें हेतु सरकार प्रतिबद्ध है. ठाणे, कल्याण, मीरा-भाइंदर की तर्ज पर ही पावरलूम नगरी भिवंडी के समुचित विकास का खाका एमएमआरडीए द्वारा तैयार किया जा चुका है जिसके क्रियान्वयन के उपरान्त क्षेत्रवासियों की सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण होगा जिससे विकास की दृष्टि से भिवंडी सहित समूचे ग्रामीण परिसर को नई उंचाइयां व पहचान मिलेगी. मुख्यमंत्री फडणवीस मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित मानकोली नाका पर एमएमआरडीए द्वारा 121 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. उक्त अवसर पर सार्वजनिक बांधकाम मंत्री व ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण, भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले (भिवंडी पश्चिम), शांताराम मोरे, (भिवंडी ग्रामीण), गणपत सेठ गायकवाड़ (कल्याण), किशन कथोरे (मुरबाड), नरेंद्र पवार, एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएस मदान, जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर, भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे, भिवंडी भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे, नगरसेवक सुमित पाटिल, वरिष्ठ नेता आरसी पाटिल, एमएमआरडीए एडीशनल चीफ कमिश्नर अनंत कुमार, अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण दरारे, प्रकाश वेणी, अमोल पगारे, प्रोजेक्ट कंसल्टिंग इंजीनियर उल्हास पवार,जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक विमडवार एवं मानकोली फ्लाई ओवरब्रिज निर्माणकर्ता सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्टर कंपनी के शीर्ष अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भारी संख्यां में उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि, मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित मानकोली नाका पर एमएमआरडीए द्वारा निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं ठाणे जिला पालक मंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मौजूद गणमान्य नेताओं की गरिमामयी मौजूदगी में झंडी दिखाकर किया गया. उक्त मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें कहा कि, मानकोली नाका पर यात्रियों की सुविधा एवं यातायात समस्या निवारण हेतु हुए 8 लेन का फ्लाईओवर ब्रिज निर्मित किया गया है जिसके आधे भाग अर्थात 4 लेन के ब्रिज का उद्घाटन किया गया है समूचे ब्रिज के आधे भाग का निर्माण कार्य जोरों से जारी है जो शीघ्र ही नागरिकों की सुविधा हेतु शुरू किया जाएगा. ओवरब्रिज एवं मेट्रो रेल शुरू होनें से मुंबई-नासिक महामार्ग से ठाणे, कल्याण, भिवंडी सहित अन्य सभी दूरदराज क्षेत्रों तक यात्रा करनें वाले लाखों यात्रियों को यातायात समस्या से पूर्णतया मुक्ति मिल सकेगी. मुख्यमंत्री फडणवीस के अनुसार, भिवंडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सरकारी मशीनरी द्वारा नियोजित रूप से किया जाना शुरू है. भिवंडी शहर की यातायात सुगमता हेतु एमएमआरडीए द्वारा जगह-जगह ओवरब्रिज निर्माण व ठाणे से भिवंडी, कल्याण मेट्रो रेल मार्ग का सर्वे कार्य तेजी से प्रारंभ किया गया है जिससे आगामी वर्षों में क्षेत्र का समुचित एवं मूलभूत समस्याओं से नागरिकों को मुक्ति मिल जायेगी. एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएस मदान नें बताया कि, यातायात बाधित की समस्या से नागरिकों को छुटकारा दिलाये जानें हेतु मानकोली नाका पर 7 मीटर लम्बाई का 4 लेन वाला 2 ब्रिज 121 करोड़ की लागत से सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा आधुनिक टेक्नोलोजी का प्रयोग कर बनाया गया है. उक्त ब्रिज में 4 लेन का कार्य पूरा हुआ है जिसका उद्घाटन कर नागरिकों की सुविधा हेतु खोला गया है. 4 लेन के शेष ओवरब्रिज का भी कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. ओवरब्रिज का कार्य समाप्त होते ही उसे भी शीघ्र खोल दिया जाएगा जिससे लाखों लोगों को यातायात समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. मानकोली नाका पर निर्मित ओवरब्रिज लगभग 2 वर्ष की अल्पावधि में तैयार किया गया है. सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे ने क्षेत्रवासियों की सहूलियत के लिए कल्याण - डोम्बीवली से तलोजा तक मेट्रो रेल का विस्तार किये जानें की मांग मुख्यमंत्री फडणवीस से की जिसपर सकारात्मक निर्णय किये जानें का भरोसा मुख्यमंत्री नें दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कपिल पाटिल नें मुख्यमंत्री फडणवीस से मांग करते हुए कहा कि, ग्रामीण भाग के कई गाँव पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. सांसद पाटिल नें स्टेम प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि, भूमिपुत्रों की जगह पर ही शहापुर में जल बाँध निर्मित हैं एवं पानी की पाइपें बिछाई गई हैं फिर भी भूमिपुत्रों को पीने का पानी नसीब नहीं है व बेरोजगारी झेल रहे हैं. मुख्यमंत्री फडनवीस नें पानी समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि, लोगों को पानी संचय सहित रिसाइकिल पद्धति अपनाए जानें की सख्त जरूरत है अन्यथा निकट भविष्य में लोगों को पानी समस्या से जूझना होगा. मुख्यमंत्री नें पानी को अमूल्य व जीवनदायी करार देते हुए कहा कि, सभी मूलभूत संसाधन सरकार उपलब्ध कर सकती है लेकिन पानी प्रकृति के बल पर है जिसे बेहद गंभीरता से सोचा जाना जरूरी है. सरकार द्वारा एमएमआरडीए क्षेत्र अंतर्गत आनें वाले 60 गाँवों के समुचित विकास हेतु नया डीपीआर प्लान निर्माण कर 10 लाख भूमिपुत्रों को रोजगार मुहैया कराए जानें हेतु भिवंडी परिसर में इकोनामिक लाजिस्टिक पार्क सेंटर खोले जानें का भरोसा सांसद पाटिल को दिया है.
फ्लाईओवर ब्रिज का नाम डॉ.नाना साहेब धर्माधिकारी रखें- सांसद कपिल पाटिल
भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल द्वारा मानकोली नाका पर उद्घाटित फ्लाईओवर ब्रिज का नामकरण महाराष्ट्र भूषण एवं प्रखर समाजसेवी डॉ.नाना साहेब धर्माधिकारी के नाम पर किये जानें की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित एमएमआरडीए आयुक्त यूपीएस मदान से की गई है. सांसद पाटिल की मांग का पुरजोर समर्थन कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा किया गया.
Post a Comment
Blogger Facebook