Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। आगामी 24 मई को होनें जा रहे मनपा चुनाव को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से कराए जानें को लेकर मनपा प्रशासन पूर्णतया तैयार है. मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें आगामी मनपा चुनाव तैयारियों की समग्र जानकारी दिए जानें हेतु आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, मनपा चुनाव लडनें के इच्छुक प्रत्याशियों को आनलाइन पद्धति से नामांकन किया जाना अनिवार्य है. मनपा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जानें हेतु राज्य चुनाव आयोग द्वारा 8 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिनके मातहत 16 सहायक चुनाव अधिकारी चुनाव संपन्न होनें तक कार्य करेंगें. मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी मतदान बूथों पर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जायेगें. उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे, पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, मनपा जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि, आगमी 24 मई को होनें जा रहे मनपा चुनाव की शुरू तैयारियो की जानकारी मीडियाकर्मियों को दिए जानें हेतु प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन मनपा मुख्यालय में किया गया. मनपा चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे नें बताया कि, राज्य चुनाव के निर्देशानुसार, चुनाव लडनें के इच्छुक समस्त प्रत्याशियों को आनलाइन नामांकन किया जाना अनिवार्य किया गया है. प्रत्याशियों के नामांकन हेतु सम्बंधित मनपा प्रभागों में चुनाव अधिकारीयों द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है जहां से प्रत्याशी नामांकन आनलाइन दाखिल कर सकते हैं एवं प्रत्याशियों की सहायता हेतु अधिकारियों द्वारा हेल्प डेस्क मुहैया कराई जायेगी. प्रत्याशियों के चुनाव लडनें का खर्च सीमा 7 लाख निर्धारित की गई है जिसका प्रतिदिन का हिसाब सक्षम अधिकारी को दिया जाना बंधनकारक है.चुनाव आयोग द्वारा मनपा चुनाव की देखरेख व नियमों के कडाई से पालन कराए जानें हेतु 8 अधिकारियों की नियुक्ति कर 16 अधिकारीयों को सहायक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा समय-समय पर माँगी जानें वाली तमाम चुनावी मंजूरी हेतु सुविधा की दृष्टि से भिवंडी मनपा में एक खिड़की योजना शुभारंभ की जा रही है. मांगकर्ता द्वारा 24 घंटों पूर्व माँगी गई परमीशन आसानी से मिल सकेगी. मनपा आयुक्त डाॅ .म्हसे नें बताया कि,चुनाव आयोग के तमाम दिशा निर्देशों से राजनैतिक दलों को मीटिंग कर अवगत कराये जानें की जानकारी देते हुए कहा कि, आवश्यक प्रत्याशियों को जाति प्रमाणपत्र का सर्टीफिकेट नामांकन पत्र के साथ जोड़ना जरूरी है. सर्टीफिकेट न होनें की दशा में कोकण आयुक्तालय के पास जमा की गई अर्जी की कापी जोड़ें व 6 माह के अंदर सर्टीफिकेट सक्षम अधिकारी को दिया जाना बंधनकारक है अन्यथा विजयी प्रत्याशी का निर्वाचन रद्द कर दिया जायेगा. प्रत्याशियों को प्रापर्टी की समग्र जानकारी नामांकन फ़ार्म में भरे जाना नितांत जरूरी है. प्रत्याशियों को प्रचार हेतु अधिक से अधिक 3 वाहन की छूट होगी अन्यथा कडक कार्रवाई के निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिए गये हैं. मनपा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जानें हेतु शीर्ष अधिकारियों की कमेटी का गठन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी.पुलिस उपायुक्त,मनपा आयुक्त,मनपा उपायुक्त,चुनाव अधिकारी आदि शीर्ष अधिकारियों का समावेश होगा.चुनाव की समुचित देखरेख हेतु 5 फ़्लाइंग स्क्वायड का गठन सहित स्टाटिक सर्विलांस टीम गठित की जा रही है. मनपा मुख्यालय में शिकायत निवारण कक्ष स्थापन कर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मनपा प्रचार चुनाव में 14 वर्ष के बच्चों द्वारा प्रत्याशियों का प्रचार किया जाना दंडनीय अपराध है.मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे के अनुसार, राज्य चुनाव आयोग की टीम द्वारा मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव संबंधी तमाम जानकारी दी जा रही है.मनपा चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल नें बताया कि,चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो जिसके लिए मनपा प्रशासन के साथ पुलिस मिलजुल कर कार्य कर रही है.चुनाव शांतीपूर्ण कराए जानें हेतु राज्य चुनाव आयोग से एसआरपी की कंपनी सुरक्षा के मद्देनजर शहर में तैनात होगी.चुनाव के पूर्व ही 56 अपराधिक प्रवृति के लोगों पर मोका,26 लोगों पर तडीपार की कार्रवाई करते हुए अन्य 900 लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई की गई है. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर गतिविधियों की जानकारी पुलिस अधिकारी लेंगें. लाउडस्पीकर द्वारा रिक्शा,जीप से चुनाव प्रचार की मंजूरी एवं बाइक रैली का परमीशन पुलिस नहीं देगी. चुनावी निर्देश एवं क़ानून का पालन न करनें वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.

पेड न्यूज पर होगी सख्त कार्रवाई -

मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा चुनाव में पेड न्यूज पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जानें हेतु जिला निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है. मनपा आयुक्त डाॅ . योगेश म्हसे नें कहा कि, केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु अखबारों में दिए जानें वाली तमाम खबरों व विज्ञापनों पर कमेटी की निगाहें रहेंगी. चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होनें व खत्म होनें के दिन तक तमाम अखबार स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखे जायेगें जो जांच परखकर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अख़बार में छापे गये पेड न्यूज का भी खर्चा प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में ही जोड़ दिया जायेगा.

Post a Comment

Blogger