Ads (728x90)

24 मई मतदान एवं मतगणना 26 मई,
23 प्रभागों में 90 नगरसेवक हेतु होंगें चुनाव
4 सदस्यों के पैनल पद्धति का होगा चुनाव
29 अप्रैल से 6 मई तक भरे जायेंगे नामांकन।
नामांकन की जांच 8 मई को
नामांकन वापसी तारीख 11 मई को
चुनाव चिन्ह का आवंटन 12 मई को।
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका चुनाव की घोषणा प्रदेश चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया द्वारा की गई है. चुनाव आयुक्त के निर्देशानुसार, मनपा का चुनाव 24 मई को होगा व मतगणना 26 मई को होगी. 90 मनपा नगरसेवकों हेतु 23 मनपा प्रभागों में 4 सदस्यीय पैनल पद्धति से प्रथम बार होनें जा रहे भिवंडी मनपा चुनाव प्रक्रिया की शुरुवात 29 अप्रैल से होगी जिसके बाद 6 मई तक बेबसाईट पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जायेंगे. नामांकन की समुचित जांच चुनावी अधिकारियों द्वारा 8 मई को होगी व प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापसी 11 मई को की जा सकेगी. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 12 मई को किया जाएगा. विशेष तथ्य यह है कि, चुनाव आयुक्त द्वारा मनपा चुनाव प्रक्रिया पर यह कहते हुए तलवार भी लटकाई गई है कि, चुनाव हेतु प्रलंबित मुद्दों का निपटारा 21 अप्रैल को मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा किये जानें के बाद यदि न्यायालय का आदेश होगा तो चुनावी प्रक्रिया का अंतिम अधिकार उच्च न्यायालय व मनपा आयुक्त को होगा. उक्त जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त के अवर सचिव नि.ज. वागले द्वारा प्रदान की गई है. मनपा चुनाव की घोषणा के बाद मनपा चुनावी समर में उतरने वाले प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है.
गौरतलब हो कि, भिवंडी मनपा 2017 की घोषणा राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया द्वारा कर दी गई है जिसके तहत भिवंडी मनपा का चुनाव बुधवार 24 मई को सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक तय मतदान केन्द्रों पर कराया जाएगा. मनपा चुनाव की मतगणना चुनाव के तीसरे दिन अर्थात 26 मई को होगी. चुनावी नामांकन प्रक्रिया की शुरुवात 26 अप्रैल से होकर 6 मई तक चलेगी जिसमें प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जायेंगे . प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन की जांच चुनावी अधिकारी द्वारा 8 मई को की जायेगी एवं नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 11 मई व चुनाव चिन्ह का आवंटन 12 मई को चुनाव अधिकारी द्वारा किया जाएगा. मनपा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार हेतु लगभग 13 दिन का ही अल्प समय मिलेगा. मनपा चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी समर में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों व मतदाताओं में हलचल बढ़ गई है. संभावित मनपा नगरसेवक प्रत्याशी अपनी जीत हेतु समर्थकों को लेकर जीत का गणित बिठानें में जुट गये हैं.
बता दें कि, भिवंडी मनपा का 90 नगरसेवकों हेतु प्रथम महानगरपालिका चुनाव 2002 में हुआ था. 24 मई 2017 को होनें जा रहा भिवंडी मनपा चुनाव लोकसभा चुनाव की 2014 की मतदाता सूची के अनुसार ही होनें जा रहा है. 24 मई को 23 मनपा प्रभागों हेतु होनें जा रहे मनपा चुनाव में लगभग 4 लाख 75 हजार मतदाता लोकतान्त्रिक रूप से मतदान में भाग लेकर 90 मनपा नगरसेवकों का चुनाव करेंगें. . 23 मनपा चुनाव प्रभागों में 21 प्रभाग 4 सदस्यीय व 2 मनपा प्रभाग 15 व 22 में 3-3 सदस्यीय पैनल से चुनाव होगा. विशेष तथ्य यह है कि, बोगस मतदान सूची व मतदाता सूची में 50 हजार डबल नामों की शिकायत उच्च न्यायालय में भिवंडी के 3 जागरूक नागरिकों द्वारा की गई है जिसका निपटारा उच्च न्यायालय 21 अप्रैल को करेगा.चुनाव आयोग द्वारा घोषित मनपा चुनाव प्रक्रिया के बाद भी मनपा चुनाव होनें या न होनें पर 21 अप्रैल तक तलवार लटक रही है. शहरवासियों की निगाहें उच्च न्यायालय के 21 अप्रैल के होनें वाले निर्णय पर टिकी हुई हैं.

Post a Comment

Blogger